19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या विवाह के चेक से 300 लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान

बेलहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को एक शिविर में जिलाधिकारी डा निलेश देवर एवं बेलहर विधायक गिरधारी यादव के द्वारा लगभग 300 लाभुकों को कन्या विवाह योजना का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ […]

बेलहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को एक शिविर में जिलाधिकारी डा निलेश देवर एवं बेलहर विधायक गिरधारी यादव के द्वारा लगभग 300 लाभुकों को कन्या विवाह योजना का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए बकरी पालन,

मुर्गी पालन, सिलाई सेंटर आदि अनेकों तरह के कार्यों का जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में बेलहर प्रखंड कार्यालय के पास कौशल विकास योजना के तहत एक केंद्र खोला जा रहा है. जहां से महिलाओं को एवं बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे अपने क्षेत्र में रहकर अपने आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने का आग्रह किया. शौचालय निर्माण से होने वाली फायदे के बारे में जानकारी दी एवं सभी शौचालय निर्माण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गयी है. वहीं इस मौके पर विधायक ने लोगों से शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करने पर जोर दिया.
कन्या विवाह योजना के 5000 रुपये के चेक के साथ एक-एक पौधे दी गयी. जानकारी के अनुसार कन्या विवाह योजना में वित्तीय वर्ष 2013 से 15 तक कुल 1700 लाभुकों को इस योजना के तहत चेक दिया जाना है जो पंचायतवार प्रखंड कार्यालय से दी जायेगी. वहीं इस मौके पर प्रशिक्षु आईएस अमन समीर, प्रमुख नीलम देवी, प्रखंड विकास चिरंजीव पांडेय, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार, मुखिया नंदेश्वरी यादव, बलराम यादव, सुबोध साह, पंचायत समिति कुंदन कुमार चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें