22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंटू खैरा की खोज में चला सर्च अभियान

कार्रवाई. जंगल में शरण लेने की थी सूचना मोस्ट वांटेड नक्सली मंटू खैरा की खोज में गुरुवार को नक्सल प्रभावित बांका व जमुई जिले के बॉर्डर एरिया के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. कटोरिया : गुरुवार सुबह चार बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक बांका व जमुई जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों […]

कार्रवाई. जंगल में शरण लेने की थी सूचना

मोस्ट वांटेड नक्सली मंटू खैरा की खोज में गुरुवार को नक्सल प्रभावित बांका व जमुई जिले के बॉर्डर एरिया के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया.
कटोरिया : गुरुवार सुबह चार बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक बांका व जमुई जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जमुई कोबरा बटालियन के साथ घेराबंदी का जंगलों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. पुलिस दल ने हरदिया, पड़रिया, पिलुआ, देहवारा, सीमराटांड़, झगराहा, बखौरी, बरगुइंया, पेशराहा, कुरूमटांड़, बघेला, हरदिया खुर्द,
धवाना आदि गांवों एवं बगल के घने जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में काफी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ अभियान चलाया. बांका जिला के पुलिस दल का नेतृत्व एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय कर रहे थे. जिसमें कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार राम, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आर रत्नाकर के अलावा काफी संख्या में एसएसबी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं जमुई कोबरा के काफी संख्या में पदाधिकारी व जवान आधुनिक हथियारों एवं ऐंटी लैंडमाइंस वाहनों के साथ शामिल थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब चार दिनों पहले जमुई क्षेत्र के धमना गांव में नक्सलियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले हार्डकोर नक्सली एवं मोस्ट वांटेड मंटू खैरा भी अपने साथियों के साथ बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया के जंगलों में शरण लिये हुए हैं.
इसी सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया.
दस दिनों पहले हुई थी मुठभेड़: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया-पड़रिया जंगल में गत 18 सितंबर को पुलिस एवं मंटु खैरा गिरोह के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने मंटु खैरा के बंकर को ध्वस्त करते हुए वहां से भारी मात्रा में आइडी, नाइट विजन कैमरा, कारतूस, दवाई, रेडिमेड टेंट, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, दर्जनों मोबाइल, सिमकार्ड आदि बरामद किये थे. मुठभेड़ में पुलिस ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया था.
सर्च अभियान चलाती पुलिस.
आपात स्थिति के लिए मेडिकल टीम भी थी मुस्तैद
गुरुवार को जंगलों में चलाये गये सर्च अभियान के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने हेतु पुलिस पूरी तरह से तैयार थी. पुलिस दल के साथ एंबुलैंस के अलावा सभी आवश्यक दवाईयों व संसाधनों से लैश होकर मेडिकल टीम भी साथ चल रही थी. मेडिकल टीम में रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा रवींद्र कुमार, एएनएम प्रफुल्लित बागी, अनुप्रिया, स्वास्थ्यकर्मी जमाल अहमद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें