कार्रवाई. ग्रामीण आक्रोशित, प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप
Advertisement
जेसीबी चला, हटाया अतिक्रमण
कार्रवाई. ग्रामीण आक्रोशित, प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप प्रखंड अंतर्गत घोड़बहियार पंचायत के चित्रसेन गांव में अंचलाधिकारी के द्वारा जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. बेलहर : घोड़बहियार पंचायत के चित्रसेन गांव में 26 लोगों के द्वारा सड़क पर एवं आम गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर घर एवं गोहाल बना लिया गया था. जिसे सीओ […]
प्रखंड अंतर्गत घोड़बहियार पंचायत के चित्रसेन गांव में अंचलाधिकारी के द्वारा जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.
बेलहर : घोड़बहियार पंचायत के चित्रसेन गांव में 26 लोगों के द्वारा सड़क पर एवं आम गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर घर एवं गोहाल बना लिया गया था. जिसे सीओ मनोज कुमार के द्वारा बुधवार को पुलिस जवानों के साथ जाकर जेसीबी से सभी अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. इस क्रम में कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अंचलाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे तथा अंचलाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप था कि नापी के बाद उक्त स्थल पर निशान दिया गया था.
अंचलाधिकारी द्वारा हमारे घरों पर बुलडोजर चला दिया गया है. जिससे हमारा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वही कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि हमें पूर्व में नोटिस नहीं दिया गया था. जबकि सीओ के द्वारा बताया गया कि चित्रसेन गांव के ग्रामीणों द्वारा ही पूर्व में आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का मांग की गयी थी. इसमें कुछ विलंब होने पर पुनः
ग्रामीणों द्वारा सूचना के तहत पूर्व में दिये गये आवेदन पर हो रही कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. इसके बाद अंचल अमीन के द्वारा गांव के सड़क की माफी करा कर 26 लोगों को चार चार बार नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त कर देने का निर्देश दिया गया था. उसके बाद भी कोई ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किये. जिसके बाद जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद गांव में अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement