28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ रहे मरीज

उदासीनता . फॉगिंग मशीन खराब, शहर में बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वर्तमान समय में जहां चारों ओर चिकनगुनिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है,पर विभाग फॉगिंग तक करने में असमर्थ है. बांका […]

उदासीनता . फॉगिंग मशीन खराब, शहर में बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वर्तमान समय में जहां चारों ओर चिकनगुनिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है,पर विभाग फॉगिंग तक करने में असमर्थ है.
बांका : बाइस वार्डों के बांका नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वर्तमान समय में जहां चारों ओर चिकनगुनिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है, वहीं नगर पंचायत प्रशासन इस दिशा में उदासीन बना हुआ है. बांका नगर पंचायत में शहर से मच्छरों को भगाने के लिए लाखों की कीमत पर फॉगिंग मशीन की खरीद की गई है. लेकिन वह मशीन सफेद हाथी बना हुआ है.
बीते चार-पांच दिनों में शहर भर में रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है. जिसमें मच्छरों ने अपना डेरा डाल लिया है जिससे मच्छरों का आतंक शहर भर में व्याप्त है. लाखों रुपये की लागत से विगत वर्ष पूर्व बांका नगर पंचायत में 2 बड़े व तीन छोटे फॉगिंग मशीन की खरीद की गयी थी, जिसका प्रयोग शुरुआती समय में नगर पंचायत के सभी वार्डों में किया गया था, जिससे आम लोगों को मच्छरों से काफी राहत मिली लेकिन वर्तमान समय में शहर में व्याप्त मच्छरों के
आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत के पास कोई साधन नहीं है. पूजा पर्व त्योहारों का समय शुरु हो चुका है. हर घर में बाहर रहने वाले परिजनों का आना-जाना प्रारंभ हो चूका है. जिससे बाहर से आए अतिथियों को मच्छरों के प्रकोप का गलत संदेश जाता है. साथ ही इससे बांका जिला की गरिमा पर बट्टा भी लग रहा है.
पांच फाॅगिंग मशीन की हुई थी खरीद
शहरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए बांका नगर पंचायत में 2 बड़े एवं तीन छोटे फागिंग मशीन की खरीद की गई थी, लेकिन वर्तमान समय में सभी मशीन खराब पड़े हुए हैं. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. जब इस संबंध में कार्यालय के कर्मी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी फागिंग मशीन खराब पड़े हुए हैं. मिस्त्री को सूचना दी गई है उनके आने के बाद मशीन ठीक कराकर शहर में फागिंग मशीन से स्प्रे कराया जाएगा, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि जब पांच फागिंग मशीन है तो क्या सभी के सभी एक साथ खराब हो गए या एक-एक कर खराब होते चले गए हैं जब एक एक कर खराब हो रहे थे तो उन्हें विभाग द्वारा ठीक क्यों नहीं कराया गया.या फिर सभी मशीन के ख़राब होने का इंतजार किया जा रहा था.
कहते हैं अधिकारी
बांका नगर पंचायत में पांच फागिंग मशीन है जो खराब पड़े हुए हैं मिस्त्री को ठीक करने के लिए कार्यालय द्वारा ख़बर दे दी गई है. मशीन के ठीक होते ही नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में फॉगिंग मशीन से स्प्रे कराया जाएगा.
बीके तरुण, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें