22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद व विधायक

परिजनों ने सकुशल बरामदगी के लिए लगायी गुहार कटोरिया : कटोरिया बाजार के लापता छात्र सागर भारती का 11वें दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है. इधर, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम शनिवार को पीड़ित परिजनों से मिलने छात्र सागर के घर पहुंचे. जहां उसके परिजनों ने सांसद व […]

परिजनों ने सकुशल बरामदगी के लिए लगायी गुहार

कटोरिया : कटोरिया बाजार के लापता छात्र सागर भारती का 11वें दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है. इधर, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम शनिवार को पीड़ित परिजनों से मिलने छात्र सागर के घर पहुंचे. जहां उसके परिजनों ने सांसद व विधायक से सागर की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार भी लगायी. सांसद ने इस संबंध में पटना के वरीय पुलिस पदाधिकारी मनु महाराज से भी बात करने का भरोसा परिजनों को दिया.
मौके पर मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, पंकज गुप्ता, त्रिवेणी केसरी, कुश वर्णवाल, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि राधाकृष्ण द्वारिका कॉलेज कंकड़बाग पटना में बीकॉम पार्ट-वन (2015-16) का छात्र सागर भारती गत 14 सितंबर को अपने दोस्त की सूचना पर एडमिट कार्ड लाने पटना गया था. उसी दिन पटना पहुंचने के बाद परिजनों व सागर के बीच अंतिम बार रात्रि आठ बजे तक बात हुई. इसके बाद से ही सागर का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.
इस संबंध में लापता छात्र के पिता शीतल गुप्ता ने पटना के कोतवाली थाना में गत 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करायी है, लेकिन अब तक लापता छात्र सागर भारती का कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है. सागर की मां छाया गुप्ता, पिता शीतल गुप्ता, बहन अर्चना, दादा नेमनारायण साह, दादी विमला देवी, चाचा पवन गुप्ता, चाची राखी गुप्ता आदि गहरे सदमे में हैं.
बोले थानाध्यक्ष
सागर के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट व दी गयी जानकारी के आधार पर छानबीन की जा रही है.
अविनाश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें