चलना गांव में डेंगू से पीडि़त महिला के बीमार होने की सूचना के बावजूद स्वास्थ्य महकमा कितना उदासीन है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांव में दो-दो उपस्वास्थ्य केंद्र रहने के बावजूद सोमवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र बंद मिले़
Advertisement
गांव में फैल रहा डेंगू विडंबना. दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला
चलना गांव में डेंगू से पीडि़त महिला के बीमार होने की सूचना के बावजूद स्वास्थ्य महकमा कितना उदासीन है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांव में दो-दो उपस्वास्थ्य केंद्र रहने के बावजूद सोमवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र बंद मिले़ धोरैया : गांव के […]
धोरैया : गांव के प्रवेश द्वार के बिल्कुल बगल स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र चलना तथा इस्माइलपुर बंद पाया गया. दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम बिना सूचना के ताला लटका कर फरार पायी गयी. स्वास्थ्य उपकेंद्रों के हालात को देख टीम में शामिल चिकित्सकों के भी पसीने छूट गये.
स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ रहा बुरा असर
चलना गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद अब्दूल जब्बार अंसारी, मुखिया रईसा खातुन सहित अन्य ग्रामीणों ने चिकित्सकों को बताया कि दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र प्राय: बंद रहता है. एएनएम कब आती हैं और कब चली जाती है इसका पता ग्रामीणों को नहीं चल पाता. एएनएम के यहां नियमित रूप से उपस्थिति नहीं होने के कारण लोग स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे हैं.
विभाग को भी नहीं मिल पाई डेंगू होने की सूचना
अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र चलना में सुनीता कुमारी व संयुक्ता हाजरा तथा इस्माइलपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में मीना कुमारी व कुमारी अस्टमा एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. उपकेंद्र से दो सौ गज की दूरी पर गांव में एक पखवारे से डेंगू होने की सूचना भी इन कर्मियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया को नहीं दी गयी. खूद रविवार तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी चलना में डेंगू होने की सूचना नहीं थी.
दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पाये जाने पर चिकित्सक डा. दीपक कुमार के साथ गये स्वास्थ्य प्रबंधक ने भी गहरी नाराजगी जतायी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू पीड़ित
महिला का किया स्वास्थ्य परीक्षण
सीएस के निर्देश पर टीम ने लिया जायजा
पूरे गांव में कराया
जायेगा फॉगिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement