22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की आस में नौकर दगाबाज

कई कांडों के आरोपी नौकर पहुंच चुके हैं हवालात कटोरिया : इलाके में उद्योग या रोजगार के अभाव क्षेत्र के रोजी-रोटी की तलाश में युवा महानगर पहुंचते हैं. वहां उन्हें काम भी मिल जाता है, लेकिन रातों-रात करोड़पति बनने के चक्कर में वे अपने मालिक के विश्वास का ही गला घोंट देते हैं. मालिक की […]

कई कांडों के आरोपी नौकर पहुंच चुके हैं हवालात

कटोरिया : इलाके में उद्योग या रोजगार के अभाव क्षेत्र के रोजी-रोटी की तलाश में युवा महानगर पहुंचते हैं. वहां उन्हें काम भी मिल जाता है, लेकिन रातों-रात करोड़पति बनने के चक्कर में वे अपने मालिक के विश्वास का ही गला घोंट देते हैं. मालिक की तिजोरी से नकदी के साथ-साथ डायमंड व गोल्ड की ज्वेलरी बटोर कर भाग निकलने वाले कई दगाबाज नौकर हवालात भी पहुंच चुके हैं. नतीजतन कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, विशाखापतनम आदि महानगरों व बड़े शहरों में बिहार की छवि धूमिल हो रही है.
केस स्टडी वन
विशाखापतन से दिसंबर 2014 में घरेलू नौकर ने एक सेठ के घर से करीब दस करोड़ से भी अधिक की संपत्ति उड़ा लिया था. चोरी किये गये सामानों में डायमंड व गोल्ड के जेवरात, महंगे मोबाइल, टेबलेट, हीरा जडि़त घड़ी, चांदी के सिक्के व बिस्कुट आदि शामिल हैं. सेठ द्वारा मामला दर्ज कराये जाने के बाद कटोरिया थाना क्षेत्र के असनातरी गांव से नौकर के घर से करोड़ों मूल्य की संपत्ति थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती के सहयोग से बरामद की जा सकी थी.
केस स्टडी टू
कोलकाता में एक सेठ के घर से मार्च 2016 में घरेलू नौकर ने लाखों रूपये मूल्य के डायमंड व गोल्ड की ज्वेलरी चुरा ली थी. कटोरिया पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने बांका थाना क्षेत्र के खावा गांव में छापामारी कर आरोपी नौकर को धर दबोचा था. पुआल में छिपा कर रखे गये जेवरात भी बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली थी.
केस स्टडी थ्री
कोलकाता में ही एक सेठ के घर से घरेलू नौकर ने उस वक्त उसकी नकदी पर हाथ फिराया, जब उसके मालिक के घर में आग लगी हुई थी. सेठ के घर के सभी सदस्य आग बुझाने में व्यस्त थे, तो नौकर 28 लाख रूपये से भरा बैग लेकर ही भाग निकला. कटोरिया पुलिस के सहयोग से गत 26 अगस्त को बांका थाना क्षेत्र के गोंड़ा गांव से आरोपी नौकर अजय यादव पिता जयनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. नौकर के घर से पुलिस ने चोरी के नकद दस लाख रूपये बरामद किये थे.
केस स्टडी फोर
नई दिल्ली के सफदरजंग थाना क्षेत्र से एक ड्राइवर अपनी मालिक की नयी कार ही चोरी कर भाग आया. काफी मशक्कत के बाद कटोरिया पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने गत 28 अगस्त 2016 को करझौंसा के निकट से लावारिस हालत में चुरायी गयी कार को बरामद कर लिया. हालांकि आरोपी नौकर प्रकाश यादव ग्राम तिलवारी पुलिस को देख भाग निकलने में सफल रहा.
केस स्टडी फाइव
कोलकाता के बगौती थाना क्षेत्र से गत 7 अगस्त 2016 को घरेलू नौकर सेठ के घर से नकदी समेत लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति ले भागा. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने छापामारी कर करझौंसा के निकट से आरोपी नौकर मनोज यादव ग्राम बगडुब्बा को धर दबोचा. आरोपी नौकर की निशानदेही पर चोरी के सात कीमती घड़ी व दो सोना का बिस्कुट भी बरामद कर लिये गये. बंगाल पुलिस ने राधानगर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नौकर के उस एकाउंट को भी सील करा दिया, जिसमें उसने चोरी के पांच लाख रूपये जमा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें