बांका : प्रथम पूज्य शिव पुत्र गणेश की पूजा सोमवार को जिले भर में धूमधाम से आरंभ की गयी. इसके लिए स्थानीय भयहरण स्थान में भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. करहरिया व बस स्टैंड के सदस्यों द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है. इन लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से पुरानी बस स्टैंड पर मेले का आयोजन किया जाता था.
परंतु इस वर्ष इसका आयोजन स्थानीय भयहरण स्थान में किया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है. इस दौरान मेलास्थल पर चाट पकौड़े से लेकर कई सामान खाने को मिल रहा है.
आज से मेला परिसर में ही भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथावाचक पंडित फणिभूषण पाठक भक्तों को कथा सुनायेंगे. इसके अलावे शहर भर में झांकी भी निकाली जायेगी. इसके सफल आयोजन में मोना कुमार, अन्नु कुमार, संतोष रजक, मनीष मिश्रा सहित कई सदस्य शामिल है.