कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के डांड़ीपर मुहल्ला के तांती टोला में घरेलू विवाद में ही परिवार के दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. मारपीट में एक पक्ष से सुनील तांती, उसकी मां पुतुल तांती, पिता एतवारी तांती व सावित्री देवी जख्मी हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से नेपाली तांती घायल हैं.
घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से जख्मी सुनील तांती ने अपने चाचा नेपाली तांती के अलावा चाची फूलन देवी, सोनू कुमार, राधा देवी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जख्मी सुनील तांती ने बताया कि नेपाली के नेत्रहीन हैं. उनके द्वारा रास्ते व आंगन आदि में पेशाब कर दिया जाता है. शिकायत करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की. वहीं दूसरी ओर जख्मी नेपाली तांती ने अपने भाई एतवारी तांती, भतीजा सुनील तांती, भाभी पुतुल तांती, कबूतरी देवी, गुडि़या देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.