निर्देश. शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक
Advertisement
शराब छोड़ें, नहीं तो होंगे दंडित
निर्देश. शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक शराब बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने व आनंदपुर ओपी को शराब मुक्त ओपी बनाने को लेकर रविवार को छह पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. कटोरिया : आनंदपुर ओपी परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने की. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व […]
शराब बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने व आनंदपुर ओपी को शराब मुक्त ओपी बनाने को लेकर रविवार को छह पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की
बैठक हुई.
कटोरिया : आनंदपुर ओपी परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने की. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों से सरकार के इस मुहिम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पार्षद निशा शालनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी करने का निर्णय स्वागत योग्य है. इससे कई परिवार उजड़ने से बच जायेंगे.
अब गरीब परिवारों के बच्चे भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. खास कर राष्ट्र की युवा शक्ति को नशे की गिरफ्त से बचा कर समाज व देश के विकास में लगाया जा सकेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि शराब बंदी को सफल बनाने हेतु पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. गांव-गांव जागरूकता रैली निकालने में महती भूमिका निभानी चाहिये. उन्होंने शराब नहीं छोड़ने वालों को समाज से बहिष्कृत करने का दंड देने एवं उत्पात मचाने पर पुलिस के हवाले करने का भी प्रस्ताव बैठक में रखा. मौके पर मुखिया पप्पू कुमार दास, अमृता देवी, उर्मिला देवी, सुनील यादव, शहेंद्र दास, चंद्रदेव यादव, आशीष रॉबीन उड, सुबोध यादव, रीतलाल तांती, कुसमी देवी, जुलेखा खातून, हरीश ठाकुर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement