मंच से पांच सौ मीटर दूर तक फैले थे सुरक्षाकर्मी
प्रिय रंजन, बांका:
एक जांच होने के बाद मेटल डिटेक्टर डोर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कराया जा रहा था. कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के बाद सभी लोगों की शारीरिक जांच की जा रही थी. किसी भी लोगों को बैग, झोला, खैनी की डिब्बा तक ले जाने की इजाजत नहीं थी. महिलाओं की तलाशी महिला पुलिस द्वारा ली जा रही थी. मंच से पांच सौ मीटर की दूरी को पूरी तरह सील कर दिया गया था.
यहां एसटीएफ को सुरक्षा का कमान दिया गया था. उसके बाद बैरियर लगाया था, जहां दोपहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. मुख्य मार्ग से अनाधिकार किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था.
सीएम की सुरक्षा में डीएम साकेत कुमार, एसपी पुष्कर आनंद, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, डीएसपी मुख्यालय बीके दास के अलावे डीएसपी सिया राम गुप्ता, इंस्पेक्टर अनिल नाथ चोपड़ा, इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, इंस्पेक्टर सह बेलहर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती, बांका थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश मंडल, बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, रजाैन थानाध्यक्ष, धोरैया थानाध्यक्ष अजरुन सिंह, धनकुंड ओपी अध्यक्ष राजवर्धन, एसआइ मुरारी कुमार, महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी, एसआइ संतोष कुमार, एसआइ आशीष कुमार, एसआइ धीरज कुमार, एसआइ यूएस कामत सहित कई जिला बल व दूसरे जिले के पुलिसकर्मी तैनात थे.