21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभेद्य थी सुरक्षा व्यवस्था

मंच से पांच सौ मीटर दूर तक फैले थे सुरक्षाकर्मी प्रिय रंजन, बांका:सीएम की सुरक्षा आधा किलो मीटर तक फैली हुई थी. सुरक्षा घेरा कई चरणों से होते हुए हुए सीएम के पीठ पीछे तक थी. पूरे कार्यक्रम स्थल को पुलिसिया किले में बदल दिया गया था. खुफिया विभाग के एलर्ट के बाद रैली स्थल […]

मंच से पांच सौ मीटर दूर तक फैले थे सुरक्षाकर्मी

प्रिय रंजन, बांका:सीएम की सुरक्षा आधा किलो मीटर तक फैली हुई थी. सुरक्षा घेरा कई चरणों से होते हुए हुए सीएम के पीठ पीछे तक थी. पूरे कार्यक्रम स्थल को पुलिसिया किले में बदल दिया गया था. खुफिया विभाग के एलर्ट के बाद रैली स्थल को पुलिसिया किले में तब्दील कर दिया गया था. सभी आने वाले का मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी.

एक जांच होने के बाद मेटल डिटेक्टर डोर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कराया जा रहा था. कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के बाद सभी लोगों की शारीरिक जांच की जा रही थी. किसी भी लोगों को बैग, झोला, खैनी की डिब्बा तक ले जाने की इजाजत नहीं थी. महिलाओं की तलाशी महिला पुलिस द्वारा ली जा रही थी. मंच से पांच सौ मीटर की दूरी को पूरी तरह सील कर दिया गया था.

यहां एसटीएफ को सुरक्षा का कमान दिया गया था. उसके बाद बैरियर लगाया था, जहां दोपहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. मुख्य मार्ग से अनाधिकार किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था.

सीएम की सुरक्षा में डीएम साकेत कुमार, एसपी पुष्कर आनंद, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, डीएसपी मुख्यालय बीके दास के अलावे डीएसपी सिया राम गुप्ता, इंस्पेक्टर अनिल नाथ चोपड़ा, इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, इंस्पेक्टर सह बेलहर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती, बांका थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश मंडल, बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, रजाैन थानाध्यक्ष, धोरैया थानाध्यक्ष अजरुन सिंह, धनकुंड ओपी अध्यक्ष राजवर्धन, एसआइ मुरारी कुमार, महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी, एसआइ संतोष कुमार, एसआइ आशीष कुमार, एसआइ धीरज कुमार, एसआइ यूएस कामत सहित कई जिला बल व दूसरे जिले के पुलिसकर्मी तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें