28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में छाया रहा बिजली का मुद्दा

रजौन : रजौन प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित पंचायत समिति की पहली बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जयमाला देवी ने की. बैठक में सिंहनान पंचायत के मुखिया राधवेन्द्र सिंह, मोरामा बनगांव पंचायत के मुखिया रणधीर यादव ने बिजली की समस्या को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि बिजली की हालत यहां […]

रजौन : रजौन प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित पंचायत समिति की पहली बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जयमाला देवी ने की. बैठक में सिंहनान पंचायत के मुखिया राधवेन्द्र सिंह, मोरामा बनगांव पंचायत के मुखिया रणधीर यादव ने बिजली की समस्या को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि बिजली की हालत यहां बदतर हो चुकी है. तिलकपुर की पंसस गिरिजा देवी ने कहा कि वार्ड नंबर तीन के आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषाहार सहित टेक होम राशन बंद है. इसके लिये सेविका दोषी है. इस पर वहां उपस्थित सीडीपीओ अनुपमा कुमारी ने कहा कि मामले की जांच होगी. सिंहनान के पंसस उदय पासवान ने सभा भवन की मरम्मत व सौंदर्यीकरण की मांग उठायी.

मंझगाय-डरपा पंचायत की पंसस रीना देवी ने बीआरसी कार्यालय को प्रखंड मुख्यालय के करीब लाने की बात सदन के समक्ष रखी. बैठक में उपप्रमुख नीलम देवी, जिला परिषद सदस्या रामदुलारी देवी, सुमन पासवान, बीडीओ सह सचिव अमित कुमार, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, एमओ डीडी झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रेमशंकर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय सिंह, पशुपालन पदाधिकारी डा राकेश कुमार, सीडीपीओ अनुपमा कुमारी, बीपीआरओ सुमित कुमार, बीसीओ, मुखिया मनोज दास, पंसस आशुतोष कुमार, रुबी देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें