22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बना रोडियो स्टेशन

नमस्कार, यह एफएम का बांका केंद्र है. अब आप रामानुज से सूने समाचार. यह आवाज लोगों के कानों तक नहीं पहुंच पायी. यहां के लोगों का यह सपना ही रह गया कि कभी इस लाइन को सूनते. पूर्व सांसद व इस संसदीय क्षेत्र के विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्व. सांसद दिग्विजय […]

नमस्कार, यह एफएम का बांका केंद्र है. अब आप रामानुज से सूने समाचार. यह आवाज लोगों के कानों तक नहीं पहुंच पायी. यहां के लोगों का यह सपना ही रह गया कि कभी इस लाइन को सूनते. पूर्व सांसद व इस संसदीय क्षेत्र के विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्व. सांसद दिग्विजय सिंह का यह सपना था कि यहां के लोगों और जिले की पहचान दूर दूर तक पहुंचे. इसके लिए उन्होंने सार्थक प्रयास भी किये लेकिन उसके बाद के किसी भी सांसद या जनप्रतिनिधि के द्वारा ठोस पहल नहीं उठायी गयी.
बांका : बांका के तत्कालीन सांसद दिग्विजय सिंह जब वाजपेयी सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे उस वक्त बांका के विकास के लिए कई सार्थक पहल किये थे. उनका सपना था कि यहां के लोगों के बीच वैसी सभी सुविधा मिले जो दिल्ली और मुंबई के लोगों को मिलती है. उसी को लेकर तत्कालीन सांसद के द्वारा बांका में रेल का जाल बिछाया गया. जिले में लोगों तक शुद्ध पानी के लिए पाइप लाइन, रोजगार के लिए बिजली कंपनी को बुलाया गया. अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया. लेकिन उनके जाने के बाद रेल परियोजना को छोड़ प्राय सभी महत्वाकांक्षी योजना बंद हो गयी.
अब भी लगा है बोर्ड
आधारशीला के वक्त जो बोर्ड लगाये गये थे. वह आज भी मौजूद है. बांका देवघर मुख्य मार्ग पर जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप यह बोर्ड आज भी है. करीब दो दशक पूर्व लगे बोर्ड पर जंग लग चुकी है. केंद्र के लिए जिस जमीन का अधीग्रहण होना था वहां पर आज धान के पौधे लहलहा रहे है. आज भी कोई रहनुमा इस आवाज के लिए पहल उठा सकता है.
उपराष्ट्रपति ने किया था शिलान्यास
तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने बांका में रेडियो स्टेशन की आधारशीला रखे थे. उनके साथ तत्कालीन सांसद दिग्विजय सिंह भी थे. उनके बाद से कई सांसद बने लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.
कौन कौन से सांसद हुए निर्वाचित
दिग्विजय सिंह
गिरिधारी यादव
दिग्विजय सिंह
पुतुल कुमारी
जय प्रकाश नारायण यादव
अब भी किसी रहनुमा की तलाश
जिले की लोगों की लालसा है कि अब भी कोई रहनुमा आएं और उनके सपने को पूरा करें क्योंकि उनके दिलों में यह टीस आज भी है कि उनका एफएम स्टेशन नहीं बज पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें