22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से की गयी धान की रोपनी

उत्सुकता. कई गांव के किसान देखने आये इस तकनीक को मशीन का उद्घाटन भदरार गांव निवासी विजय प्रसाद सिंह के खेत में की गयी. मशीन से धान रोपने की बात सुनते ही आस-पास व गांव के काफी संख्या में महिला व पुरुष खेत पर पहुंच गये. ग्रामीणों को यह लग रहा था कि इस मशीन […]

उत्सुकता. कई गांव के किसान देखने आये इस तकनीक को

मशीन का उद्घाटन भदरार गांव निवासी विजय प्रसाद सिंह के खेत में की गयी. मशीन से धान रोपने की बात सुनते ही आस-पास व गांव के काफी संख्या में महिला व पुरुष खेत पर पहुंच गये. ग्रामीणों को यह लग रहा था कि इस मशीन से कैसे धान की रोपनी होगी.
बांका : बांका कृषि विभाग द्वारा पहली बार जिला मुख्यालय में पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपनी की गयी. इसकी शुरूआत सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत भदरार गांव में कृषि विभाग के वरीय अधिकारी ने पहुंच कर मशीन का विधिवत उद्घाटन करते हुए धान रोपनी का कार्य प्रारंभ किया.
इसमें भदरार गांव निवासी विजय प्रसाद सिंह के खेत में इस मशीन काे चलाया गया. मशीन से धान रोपने की बात सुनते ही आस-पास व गांव के काफी संख्या में महिला व पुरुष खेत पर पहुंच गये. ग्रामीणों को यह लग रहा था कि मशीन से कैसे धान रोपनी होगा. लेकिन खेत में जब इस मशीन को चलाया गया तो एक लाइन से धान बीज को लगाया गया. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो सेराज ने बताया कि यह मशीन उन किसानों के खेत में चलाया जा रहा है जो अनुदानित दर पर कृषि विभाग से पैडी ट्रांसप्लांटर का धान लेकर घर में धान की खेती हेतु नर्सरी को तैयार किया है.
क्यों कि इसका बीज प्लासटिक या प्लेट में तैयार किया जाता है.
जो 21 दिन के बाद बीज तैयार हो जाने पर उसे उठा कर मशीन में लगा दिया जाता है जो मशीन के द्वारा खेत में धान की रोपाई की जाती है. उन्होंने बताया कि बांका में पहला किसान विजय सिंह है. दूसरा रजौन के खौरा, तीसरा बाराहाट प्रखंड में है. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, आत्मा परियोजना निर्देशक राम कुमार, रामचंद्र यादव , कृषि समन्वयक बलराम कुमार, सौरभ कुमार, सीमा कुमारी, जटाधर कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें