Advertisement
नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने की भूख हड़ताल
बौंसी : जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ मोरचा खोल दिया. उनका कहना था कि जब तक प्राचार्य सुरेश चंद व विद्यालय की नर्स प्रतिमा सिंहा का स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक वे लोग भूख हड़ताल पर ही रहेंगे. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय […]
बौंसी : जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ मोरचा खोल दिया. उनका कहना था कि जब तक प्राचार्य सुरेश चंद व विद्यालय की नर्स प्रतिमा सिंहा का स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक वे लोग भूख हड़ताल पर ही रहेंगे. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पठन-पाठन को ठप कर दिया तथा विद्यालय गेट के बाहर बैठ गये.
सीधे कार्रवाई की मांग पर अड़े थे विद्यार्थी : छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाये.हाथों में बैनर लिये छात्र प्रिंसिपल को भगाओ हमारा भविष्य बचाओ, प्रिंसिपल व नर्स को भगाओ, अगर प्रिंसिपल नहीं जायेंगे, तो हम हड़ताल पर ही रहेंगे सहित कई प्रकार के स्लोगन लिखे बैनर टांगे थे. सुबह सात बजे से ही छात्र-छात्रा मुख्य द्वार पर बैठ गये. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी संजीव कुमार, बंधुआकुराबा ओपीध्यक्ष ज्योतिष कुमार, अनि अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोषित छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया. सीओ ने छात्रों को विद्यालय कैंपस में आकर बात करने की बात कही. लेकिन आक्रोशित छात्र सीधे कार्रवाई की मांग पर अड़े थे.
तीन किमी तक किया पैदल मार्च
कार्रवाई नहीं होने पर छात्र छात्राओं ने डीएम को स्कूल बुलाने की मांग की. दोपहर में जब डीएम नहीं आये तो सभी बच्चे पैदल ही बौंसी की तरफ चल पड़े. करीब तीन किमी पैदल चलने के बाद शक्तिनगर के ग्रामीण श्रीकांत यादव, विद्यालय के शिक्षक व सीओ व ओपीध्यक्ष ने जाकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं को वापस विद्यालय कैंपस बुलाया और कहा कि सीओ आपके आरोपों पर एक रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी व नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त पटना को भेज रहे हैं.
इस बात पर बच्चे शांत हुए लेकिन खाना-पीना नहीं खाने की जिद पर अड़े रहे. हालांकि इस वजह से कई बच्चों को चक्कर आने की शिकायतें भी सामने आयीं. दोपहर करीब तीन बजे एसडीपीओ शशिशंकर कुमार जवाहर नवोदय पहुंचे और बच्चों से बात की. उन्होंने बच्चों से कहा कि जो भी आरोप हैं उसपर प्रक्रिया के तहत जांच व कार्रवाई होगी. एसडीपीओ के आश्वासन पर बच्चे शांत हुए और फिर भोजन ग्रहण किया. इस मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य जीएन पांडेय, आरके सिंह, अजीत कुमार, मदन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement