बांका : शहर के एक वरिष्ट व्यवसायी के निधन होने से सोमवार को डोकानियां मार्केट स्थित सभी दुकानें बंद रहे. जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अजीत कुमार झुलन जो डोकानियां मार्केट में वरिष्ट व्यवसायी थे. वो पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे. रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मार्केट के दुकानदारों को मिलते ही सभी ने अपनी- अपनी दुकाने बंद कर शोक प्रकट किये.
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि वो काफी लंबे समय ये व्यवयासी का कारोबार करते थे. उन्होंने एक पुत्र व चार पुत्री सहित भारा पूरा परिवार को छोड़ गये. शोक प्रकट करने वालों में संदीप कुमार, चिन्टू कुमार, मो मिराज, राजेश झा शामिल है.