बांका : ग्रामीण कार्य विभाग के गुण नियंत्रण अभियंता रंजीत कुमार गु़रूवार की शाम अपने आवासीय परिसर के सुरक्षा गार्ड व एक महिला से मारपीट करने के बाद स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होते- होते बचे. जानकारी के अनुसार करहरिया मुहल्ले में स्थिति सूर्या क्लिनिक के ऊपरी तल पर रहने वाले अभियंता शाम को सुरक्षा में तैनात एक कर्मी के साथ मारपीट करने लगे.
बीच बचाव में पहुंची कार्यरत एक महिला कर्मी के साथ भी उन्होंने अभद्र व्यवहार करना चाहा कि स्थानीय लोग जुट गये और उन्हें धक्का मुक्की करने लगे. इसी बीच अभियंता मौका देखकर फरार हो गये. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी के बाद एसआई अ़रूण कुमार व पंकज पासवान मौके पर पहुंचे तो मामले की सच्चाई सामने आयी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अभियंता का क्लिनिक में कार्यरत एक महिला कर्मी के साथ संबंध था. एक अन्य महिला सहकर्मी ने दोनों को रंगों हाथ पकड़ा था. उसी गुस्से को लेकर अभियंता ने गु़रूवार को कर्मी के साथ मारपीट की थी.