हाइवा फंसने से धोरैया पंजवारा मार्ग रहा जाम
Advertisement
जर्जर सड़क पर वाहनों का फंसना अनवरत है जारी
हाइवा फंसने से धोरैया पंजवारा मार्ग रहा जाम धोरैया: जर्जर सड़क पर वाहनों का फंसना अनवरत जारी है. जिस कारण धोरैया सन्हौला, धोरैया पंजवारा तथा धोरैया पुनसिया मार्ग में इन दिनों अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. गुरुवार को धोरैया पंजवारा मुख्य पथ पर त्रिभुवन एकेडमी उच्च विद्यालय लहोरिया के समीप बीच सड़क पर […]
धोरैया: जर्जर सड़क पर वाहनों का फंसना अनवरत जारी है. जिस कारण धोरैया सन्हौला, धोरैया पंजवारा तथा धोरैया पुनसिया मार्ग में इन दिनों अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. गुरुवार को धोरैया पंजवारा मुख्य पथ पर त्रिभुवन एकेडमी उच्च विद्यालय लहोरिया के समीप बीच सड़क पर बने विशाल गड्ढे में एक हाइवा के पलट जाने तथा दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक के फंस जाने के कारण दिन के नौ बजे से करीब एक बजे तक जाम लगा रहा. दोनों तरफ से बड़ी व छोटी वाहनों की लंबी कतार लग गयी जिस कारण आवागमन में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
महीनों से लगातार जाम की समस्या से दो चार हो रहे लोगों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. इस रास्ते होकर यात्रा करने वाले लोग सरकार व स्थानीय नेताओं को इसका दोषी मान उन्हें काफी खरी खोटी सूना रहे हैं. विदित हो कि इन मार्गों में करीब सालों भर से निर्माण कार्य चल रहा है. अगर कछुए की गति से कार्य नहीं होता तो बरसात पूर्व इन सड़कों की स्थिति अच्छी रहती और लोगों को इस विकट समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement