बांका : जिला परिवहन कार्यालय में गु़रूवार को ड्रायविंग लाइसेंस बनबाने आये वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया. मामला इतना तुल पकड़ लिया की कार्यालय के कर्मियों को इसकी सूचना बांका थाना को देनी पड़ी और पुलिस के आने के बाद ही जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार अनुमंडल परिसर स्थिति जिला परिवहन कार्यालय में ड्रायविंग लाइसेंस बनाने वाला कंप्यूटर विगत एक पखवारे से खराब है.
जिससे वाहन चालकों को सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले भर में दो पहीया वाहनों की गहन जांच पड़ताल की जा रही जिससे दो पहीया वाहन चालकों को लाइसेंस नहीं रहने की वजह से प्रतिदिन कही ना कही जुर्माना भरना पड़ रहा है. गु़रूवार को जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनबाने आये चालक काउंटर पर लाइन में लग कर लर्निग लाइसेंस के लिए फोटो खिंचा रहे थे
लेकिन कुछ आदमी का फोटो खिचाने के बाद कंप्यूटर खराब हो गया. जिससे वाहन चालकों का गुस्सा फुट पड़ा और हंगामा करने लगे. चालक ने बताया कि एक पखवारे के बाद गु़रूवार को लाइसेंस बनना आरंभ ही हुआ था की कुछ ही देर में कंप्यूटर पुन: खराब हो गया. साथ ही यह भी बताया कि कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मी नहीं बताते की कब से दुवारा लाइसेंस बनना आरंभ होगा. और ना ही कोई संपर्क नंबर देते है जिससे फोन कर पहले पता कर ले तब ही दूर दराज इलाकों से बांका पहुंचे. इस पर बांका थाना के एएसआई मो जैनूल खां ने जिला परिवहन पदाधिकारी से बात की. जिस पर डीटीओ ने कार्यालय कर्मी को निर्देश दिया की भवन के मुख्य द्वार एवं काउंटर पर कार्यालय का फोन नंबर एवं उनका मोबाइल नंबर चिपका दें. नोटिश चिपकाने के बाद ही मामला शांत हुआ.