चांदन : चांदन थाना अंतर्गत कोरिया पंचायत के लठाने मोड़ पर शुक्रवार को ट्रैक्टर दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृत मजदूर की पहचान कैलाश मांझी (25वर्ष) पिता नेमानी मांझी ग्राम गरीबसार थाना चांदन के रूप में हुई है.
जबकि घायल मजदूर का नाम निलेंद्र मांझी बताया गया है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक रोहित कोल भाग निकलने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेजा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में मृत मजदूर की मां शर्मिला देवी के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीबसार गांव से ट्रैक्टर पर जेनरेटर लोड कर कोरिया गांव स्थित शादी कार्यक्रम में पहुंचाने ट्रैक्टर के साथ मजदूर गये थे. वापसी के क्रम में लठाने मोड़ के निकट चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे ट्रैक्टर गड्ढे में जाकर पलट गयी. मजदूर कैलाश मांझी ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जेसीबी मशीन के सहयोग से ट्रैक्टर हटा कर शव को बाहर निकाला गया.