कौतूहल
Advertisement
आंगन में बन रही प्राकृतिक सुरंग
कौतूहल प्रखंड के सुगिया गांव में कारू राम के घर अचानक बना गड्ढा सुरंग के आकार में बढ़ रहा दायरा , मकान के जमीनदोज होने का डर अंचलाधिकारी ने गांव पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा, करेंगे डीएम को रिपोर्ट बाराहाट : प्रखंड के भूरना पंचायत अंतर्गत सुगिया गांव में गुरुवार को कारू राम के […]
प्रखंड के सुगिया गांव में कारू राम के घर अचानक बना गड्ढा
सुरंग के आकार में बढ़ रहा दायरा , मकान के जमीनदोज होने का डर
अंचलाधिकारी ने गांव पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा, करेंगे डीएम को रिपोर्ट
बाराहाट : प्रखंड के भूरना पंचायत अंतर्गत सुगिया गांव में गुरुवार को कारू राम के घर के आंगन में अचानक प्राकृतिक सुरंग बन जाने से लोग विस्मित हैं. सुरंग बनने को लेकर लोग चकित है. इस घटना को सुन कर लोग सुरंग देखने गांव की ओर रुख कर रहे है. गुरुवार को सुबह सुगिया गांव के कारु राम की पत्नी जब सिलापाटी पर मसाला पीसने के लिए आयी तो पाटी जमीन के अंदर धंसने लगी.
उन्होंने इसे वर्षा से होने वाली मिट्टी की धसान मान कर अपने पति को पाटी को वहां से हटाने की बात कही. पति ने जैसे ही पाटी को वहां से हटाया तभी वहां एक छोटा सा छेद नजर आने लगा. फिर चंद मिनट के बाद वह छेद दो फिट के दायरे में फैल गया और देखते ही देखते मिट्टी आठ फीट नीचे खाली हो गयी.
15 फीट का बन चुकी हैं सुरंग: आंगन में सुरंग होने की बात से गांव में आग की तरह फैलती चली गयी और लोगों का कारु राम के घर आना शुरू हो गया. कोई इसे दैवीय घटना तो कोई प्राकृतिक प्रकोप बता कर पूजा-अर्चना की बात करने लगे. इतने में घर के कुछ सदस्य भयभीत होकर अगरबत्ती और जल से सुरंग के मुहाने पर पूजा शुरू कर दी. वर्तमान स्थिति में आंगन के एक किनारे दस फिट नीचे गड्ढा बन चुका है जो 15 फीट एक दिशा की ओर जा चुका हैं. जिससे पूरे मकान के जमीनदोज होने का खतरा बन गया है.
कहते हैं ग्रामीण: सुरंग देखने के लिए आये देवन सिंह, पूर्व सरपंच राज कुमार, कुलदीप राम, विष्णु राम, बेचन राम, सिंकदर राम कहते हैं कि कारू राम के पिता का बीते दिनों स्वर्गवास हुआ है. वो तकरीबन 90 साल के थे. लेकिन उन्होंने न तो उस जगह पर किसी कुआं आदि के बारे में कभी बताया था और न ही कभी किसी ने इस जगह कोई ऐसी घटना पूर्व में देखी थी.
गांव पहुंच कर सीओ ने लिया जायजा : सुगिया की घटना की जानकारी अंचलाधिकारी दीपक कुमार को दिये जाने पर उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही परिवार को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए सुरंग के समीप न जाने की हिदायत दी. साथ ही बिना किसी सूचना के सुरंग को बंद न करने की भी बात कही. सीओ ने बताया कि सुरंग से संबंधित जानकारी जिलाधिकारी को दी जा रही है. विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement