प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से मेला की तैयारी तीव्र गति से करने का निर्देश दिया.
Advertisement
कमिश्नर ने लिया मेले की तैयारी का जायजा
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से मेला की तैयारी तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. कटोरिया : गलपुर कमिश्नर ने सोमवार की शाम देवघर से लौटने के क्रम में कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रूक कर श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया. कमिश्नर ने सभी विभागों के […]
कटोरिया : गलपुर कमिश्नर ने सोमवार की शाम देवघर से लौटने के क्रम में कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रूक कर श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया.
कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों से मेला की तैयारी तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. ताकि मेला में लाखों की संख्या में कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. उन्होंने सरकारी धर्मशाला इनारावरण में चल रहे मरम्मती व रंग-रोगन कार्य का निरीक्षण किया. धर्मशाला के विशिष्ट कक्ष व अन्य जगहों पर बेहतर क्वालिटी का टाइल्स देने को कहा.
कच्ची पथ का निरीक्षण करने के दौरान मिट्टी युक्त व कंकड़ीला बालू की जगह उन्होंने महीन बालू डलवाने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रदीप कुमार, एसपी राजीव रंजन, एसडीओ अविनाश कुमार, कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, चांदन बीडीओ श्याम कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती आदि मौजूद थे. कमिश्नर ने कहा कि वे चार दिनों बाद पुन: श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement