Advertisement
अपराधियों को सत्ता का संरक्षण : उपेंद्र कुशवाहा
बांका, बौंसी : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो गया है. अपराधियों का प्रशासन से भय मिटता जा रहा है. उन्हें सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. इससे विरोधी पक्ष के लोगों का ज्यादा नुकसान हो रहा है. वे सोमवार को मृतक खाद बीज […]
बांका, बौंसी : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो गया है. अपराधियों का प्रशासन से भय मिटता जा रहा है. उन्हें सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.
इससे विरोधी पक्ष के लोगों का ज्यादा नुकसान हो रहा है. वे सोमवार को मृतक खाद बीज व्यवसायी दिलीप पंजियारा व रालोसपा के प्रदेश महासचिव राजीव भगत के परिजनों से मिलने के बाद प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि दुख इस बात का है कि सूबे की स्थिति 2005 से भी बदतर है, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं.
सुशासन का दावा किया जा रहा है. राज्य की सरकार जब तक सच को स्वीकार नहीं करेगी, तब तक ऐसी घटना को रोकना संभव नहीं होगा. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि यहां की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें. जिले के डेमों व नहरों के जीर्णोद्धार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर प्रस्ताव भेजे, तो धन की कमी नहीं होने देंगे. हालांकि मरम्मत के नाम पर राशि खर्च हो रही है, लेकिन काम नहीं हो रहा. फर्जी टॉपर रूबी को जेल में बंद रखने की बात पर उन्होंने कहा कि यह सरासर अन्याय है. इसके लिए अभिभावक और सिस्टम दोषी है.
बच्चे का कोई दोष नहीं. इसलिए बच्चे पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. हालांकि सारी चीजें मुख्यमंत्री की जानकारी में हैं. डिग्री बेचने का काम सरेआम होता रहा है. बोर्ड के अधिकारी व परिवार के लोग सत्ताधारी दल से जुड़े हैं और उन्हें मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है. देश की नयी शिक्षा नीति बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिये एक विशेष एप्स आनेवाली है. इसका ड्राफ्ट मिल चुका है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जायेगा, जिससे देश को अच्छी शिक्षा नीति मिल पायेगी.
पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संसद में एक एक्ट बनाया गया. लेकिन, बिहार सरकार जमीन ही नहीं उपलब्ध करा पा रही है.
वहीं विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पर उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार सरकार जमीन उपलब्ध करा देगी. उस दिन से चार वर्ष के भीतर विश्व विद्यालय बन कर तैयार हो जायेगा. वहीं केंद्रीय विद्यालय निर्माण पर उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए दस एकड़ जमीन के आवश्यकता होती है. लेकिन, जमीन के अभाव में करीब डेढ़ दर्जन केंद्रीय विद्यायल जैसे-तैसे चल रहा है. इस मौके पर पूर्व सांसद भूदेव चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement