आधे दशक के बाद भी नहीं पूरा हो पाया निर्माण
Advertisement
पूछ रहे हैं बच्चे, आखिर कब तक बनेगा चिल्ड्रेन पार्क
आधे दशक के बाद भी नहीं पूरा हो पाया निर्माण बांका : शहर के विजय नगर में निर्माणाधीन चिल्ड्रेन पार्क आधे दशक में भी नहीं बन पाया है. इस पार्क की बाउंड्री वर्षों पूर्व बनकर तैयार है. गेट भी बन चुका है. इनमें ग्रिल भी लग चुके हैं. चहारदीवारी और गेट निर्माण की स्थिति वर्षों […]
बांका : शहर के विजय नगर में निर्माणाधीन चिल्ड्रेन पार्क आधे दशक में भी नहीं बन पाया है. इस पार्क की बाउंड्री वर्षों पूर्व बनकर तैयार है. गेट भी बन चुका है. इनमें ग्रिल भी लग चुके हैं. चहारदीवारी और गेट निर्माण की स्थिति वर्षों तक बनी रही.
करीब छह माह पूर्व इस पार्क को पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए डूडा योजना से 14 लाख की राशि आवंटित की गई. इस राशि का प्राक्कलन तैयार हुआ और निविदा प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य आरंभ हुआ.
लेकिन शायद इस पार्क के भविष्य में कुछ और ही बदा है. तभी तो नई निविदा प्रक्रिया को चार पांच महीने पूरे होने को है, लेकिन इस पार्क का आंशिक भाग भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इस पार्क में वर्षों पूर्व बनाये गये चहारदीवारी तथा गेट के बाद नई योजना के तहत चार छतरी शेड एवं 10 चबूतरे का निर्माण पूरा कर लिया गया है. फुटपाथ का भी निर्माण जैसे तैसे पूरा हो चुका है. लेकिन यह सब किये जाने के बाद पुनः पार्क के निर्माण का कार्य करीब डेढ़ महीने तक बंद रहा. अब जबकि बारिश शुरु हो गई है एक बार फिर से बेहद मंथर गति से इसमें काम लगाया गया है.
लेकिन लगता नहीं कि निर्धारित अवधि तक यह पूरा हो पायेगा.
कई काम हैं बांकी: इसकी तकनीकी देखरेख कर रहे जेइ ओम प्रकाश मंडल के मुताबिक पार्क में एक लाख रुपये की लागत से घास लगाने, 50 हजार की लागत से फूल पत्ती लगाने आदि का काम बाकी है. इस पार्क को नई योजना के मुताबिक निर्माण करने के लिए संवेदक को छह महीने का समय दिया गया था.
यह अवधि अब पूरा होने को है लेकिन पार्क का निर्माण अधूरा पड़ा है. इसमें मिट्टी भर कर घास एवं फूल लगाये जाने का काम किया जाना शेष है. इसके अलावा चारों छतरी शेड एवं 10 चबूतरे के अलावा फुटपाथ की फिनिशिंग अभी की जानी है. खास बात यह है कि इस चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण के उद्देश्य से विजय नगर मोहल्ले में जाने वाली सड़क को भी मोड़ कर अलग किया गया. इस पार्क का दुर्भाग्य है कि इसका दोबारा शिलान्यास किया गया. शिलान्यास किये जाने के बाद टेंडर प्रक्रिया में देरी हुई और अब निर्माण प्रक्रिया में विलंब हो रहा है. जिससे शहर के बच्चे अब सवाल करने लगे हैं कि आखिर इस पार्क का निर्माण कब तक पूरा होगा जहां वे अपना मनोरंजन कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement