उमस भरी गरमी से मिली राहत
Advertisement
दो सप्ताह के बाद हुई झमाझम बारिश
उमस भरी गरमी से मिली राहत बांका : दो सप्ताह बाद शनिवार को जिले में हुई झमाझम वर्षा से लोग भी झूम उठे. इस समय आर्द्रा नक्षत्र चल रहा है लेकिन करीब 12-15 दिनों से लोग बारिश में भीगने की जगह कड़ी धूप और उमस भरी गरमी में झुलस रहे थे. लेकिन शनिवार की दोपहर […]
बांका : दो सप्ताह बाद शनिवार को जिले में हुई झमाझम वर्षा से लोग भी झूम उठे. इस समय आर्द्रा नक्षत्र चल रहा है लेकिन करीब 12-15 दिनों से लोग बारिश में भीगने की जगह कड़ी धूप और उमस भरी गरमी में झुलस रहे थे. लेकिन शनिवार की दोपहर बाद जब बारिश की बुंदे यहां आसमान से उतरीं तो लोग मचल उठे. वर्षा की बूंदों से लोगों के चेहरे खिल उठे. लोगों ने वर्षा का खूब लुत्फ उठाया. लोग घरों से बाहर आंगन, छत और सड़क पर निकल कर बारिश का आनंद लेते दिखे.
पारंपरिक कृषि कैलेंडर के मुताबिक आर्द्रा नक्षत्र की फुहार प्रसिद्ध है. इस मौसम में आमतौर पर मूसलधार बारिश की जगह झमाझम वर्षा ही होती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक क्षेत्र में वर्षा हो सकती है. होने वाली बारिश के मद्देनजर तापमान के पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार को अधिकतम 33 डिग्री एवं न्यूनतम 26 डिग्री, सोमवार को अधिकतम 35 डिग्री तथा न्यूनतम 27 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 36 डिग्री तथा न्यूनतम 27 डिग्री एवं बुधवार को अधिकतम 35 डिग्री तथा न्यूनतम 27 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. इस दिन आर्द्रता 72 प्रतिशत रही जबकि ड्यू पॉइंट 26 डिग्री रहा. मौसम विभाग का कहना है कि वर्षा का दौर मंगलवार तक जारी रहेगा. इस दिन वर्षा की रफ्तार धीमी होगी. शनिवार की बारिश से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं. खासतौर से खेतों में लगी मकई की फसल को इस वर्षा से नया जीवन मिला है. पिछले कई रोज से वर्षा नहीं होने से मकई के खेत सूख कर फट रहे थे
और फसल मुरझा रही थी. इधर बारिश के योग को देखते हुए किसान अपने खरीफ अभियान में भी जुट गये हैं. बीज लगाने के लिए गए खेतों की ओर मुड़ गये हैं. बाजार में खाद और बीज की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. माहौल पूरी तरह कृषि का बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement