22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण से कांवरियों को होगी परेशानी

श्रावणी मेला 2016. कांवरिया पथ में धीमी गति से चल रही है तैयारी आगामी 20 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर कच्ची पथ में कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा अभी से ही अतिक्रमण शुरू कर दिया गया है. लाखों की संख्या में पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाईयों […]

श्रावणी मेला 2016. कांवरिया पथ में धीमी गति से चल रही है तैयारी

आगामी 20 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर कच्ची पथ में कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा अभी से ही अतिक्रमण शुरू कर दिया गया है. लाखों की संख्या में पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है
कटोरिया : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर कच्ची कांवरिया पथ में दुकानों व सेवा शिविरों के सजने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. कच्ची पथ में कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा अभी से ही अतिक्रमण शुरू कर दिया गया है. कच्ची पथ से सटा कर होटल व चाय-नास्ता की दुकानें बनायी जा रही है. जबकि दुकान के बाहर बनाये जाने वाले कांवर स्टैंड से रास्ता और संकरी हो जायेंगी. इस स्थिति में अतिक्रमण से मेला के दौरान लाखों की संख्या में पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. कच्ची पथ में अधिकारियों की चहलकदमी नहीं होने से पथ पर अतिक्रमण हो रहा है.
कांवरिया पथ के शिवलोक, लोहटनियां, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, तुलसीवरण, राजबाड़ा, देवासी, इनारावरण, भूलभूलैया, गोडि़यारी आदि जगहों में दुकानों के सजने का काम तेज गति से हो रहा है. इधर कटोरिया अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कांवरिया पथ में किसी भी स्थिति में अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा. ज्ञात हो कि श्रावणी मेला के शुरू होने में अब सिर्फ सतरह दिन ही शेष रह गये हैं.
लेकिन अभी भी कार्य की गति काफी धीमी ही है. ज्ञात हो कि गत 17 जून को डीएम व 19 जून को एसपी ने अधिकारियों के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया था. इसके बाद से अब तक कटोरिया व चांदन क्षेत्र में किसी भी वरीय अधिकारियों ने मेला की तैयारियों का जायजा नहीं लिया है. इधर कम संख्या में ही सही सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बाबाधाम की कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का चलना जारी है. जिन्हें फिलवक्त कई बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कठिनाई भी हो रही है.
आगामी 20 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर कच्ची पथ में कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा अभी से ही अतिक्रमण शुरू कर दिया गया है. लाखों की संख्या में पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें