धोरैया : पूर्व मंत्री सह एमएलसी डॉ जावेद इकबाल अंसारी के चलना स्थित गांव में लगे बीएसएनएल टावर से बुधवार रात अज्ञात चोरों ने पच्चीस बैटरी चुरा ली. जिसकी कीमत करीब तीन लाख बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, यह टावर पूर्व मंत्री की जमीन पर अवस्थित है. इस संबंध में मेंटेनेंस एजेंसी के ऑपरेटर गोविंद पासवान द्वारा प्राथमिकी हेतु थाना में आवेदन दिया गया है.
पूर्व मंत्री के चचेरे भाई आसिफ अली ने बताया कि इसके पूर्व भी इस टावर से बैटरी की चोरी हो चुकी है. इधर, चोरी की सूचना पर बीएसएनएल के अमरपुर एसडीओ जीपी लाल ने चलना पहुंच कर चोरी से हुए क्षति का आकलन किया. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओ ने बताया कि कुल 25 पीस बैटरी की चोरी हुई है. इसमें एक्सेंज बीटीएस की 24 तथा डीजी सेल की 1 बैटरी शामिल है. एसडीओ ने बताया कि पूर्व मंत्री द्वारा दो लोगों को टावर की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि करीब तीन चार माह पूर्व मकेशर गांव में लगे टावर से भी चोरों ने करीब इतने ही बैटरी की चोरी कर ली थी. सक्रिय टावर बैटरी चोर गिरोह के सदस्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित टावर से बैटरी चोरी कर रहे हैं.