23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत देहवार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायल लोगों में एक पक्ष से देवेंद्र यादव, घोल्टन यादव, उमेश्वर यादव, बीरबल यादव व बलराम यादव एवं दूसरे पक्ष से बालदेव यादव, सरयुग यादव, […]

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत देहवार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायल लोगों में एक पक्ष से देवेंद्र यादव, घोल्टन यादव, उमेश्वर यादव, बीरबल यादव व बलराम यादव एवं दूसरे पक्ष से बालदेव यादव, सरयुग यादव, बासुदेव यादव व भोला यादव घायल हुए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया.

घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से देवेंद्र यादव ने गांव के ही बासुदेव यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें रास्ते की जमीन को जबरन काट कर गोहाल बनाने का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

वहीं दूसरे पक्ष के बालदेव यादव ने देवेंद्र यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें भूमि विवाद को लेकर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने एवं विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कुछ नामजद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जिसे पूछताछ के बाद थाना से ही जमानत दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें