मनिहारी. गिट्टी-पत्थर ढोने वाली नाव बंद रहने से नाविक संघ आक्रोशित
Advertisement
मालवाहक जहाज को रोक किया प्रदर्शन
मनिहारी. गिट्टी-पत्थर ढोने वाली नाव बंद रहने से नाविक संघ आक्रोशित मनिहारी गंगा तट पर मालवाहक स्टीमर को नाविक संघ, ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक दिया. मनिहारी घाट से साहेबगंज के लिए यात्री सेवा सिर्फ चालू रही. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक साहेबगंज प्रशासन हमारी मांग को नहीं मान लेता है. मनिहारी गंगा […]
मनिहारी गंगा तट पर मालवाहक स्टीमर को नाविक संघ, ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक दिया. मनिहारी घाट से साहेबगंज के लिए यात्री सेवा सिर्फ चालू रही. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक साहेबगंज प्रशासन हमारी मांग को नहीं मान लेता है. मनिहारी गंगा तट से मालवाहक जहाज को खुलने नहीं दिया जायेगा.
जब तक मांगें मानी नहीं जाती, तब तक मालवाहक जहाज खुलने नहीं देंगे
मनिहारी : निहारी गंगा तट पर मालवाहक स्टीमर को रविवार की सुबह नाविक संघ, ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक दिया. संघ गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव का परिचालन शुरू कराने की मांग कर रहे थे. मनिहारी घाट से साहेबगंज के लिए यात्री सेवा सिर्फ चालू रही. नाव और ट्रक संघ सहित मजदूरों ने आप नेता विक्टर झा के नेतृत्व में स्टीमर को रोक दिया. आप नेता ने बताया कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा. जब तक साहेबगंज प्रशासन हमारी मांग को नहीं मान लेता है.
मनिहारी गंगा तट से मालवाहक जहाज को खुलने नहीं दिया जायेगा. मनिहारी प्रशासन ने गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव पर रोक नहीं लगायी है. साहेबगंज प्रशासन किसी खास व्यक्ति के दबाव पर रोक लगाया है. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
एसडीओ से वार्ता नहीं हुआ सफल : मनिहारी गंगा तट पर मालवाहक स्टीमर को रोके जाने पर प्रशासनिक पदाधिकारी तुरंत घाट पहुंचे. एसडीओ अरूण कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेंदू, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार आदि मनिहारी घाट पहुंच कर मामले की जानकारी ली. एसडीओ श्री सिंह ने आंदोलनकारी को समझाया, लेकिन आंदोलन कारी नहीं माने. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने साहेबगंज एसडीओ से दूरभाष पर घाट से ही नाव परिचालन के संबंध में बात भी की.
तीन मालवाहक स्टीमर को रोका गया
मनिहारी गंगा तट पर तीन मालवाहक स्टीमर को रोक दिया गया है. तीनों स्टीमर में लगभग तीस गिट्टी पत्थर लदे ट्रक हैं. जिसे स्टीमर से उतरने नहीं दिया गया है. आंदोलनकारियों ने बताया कि स्टीमर प्रबंधन जल माफिया के दवाब मे साहेबगंज प्रशासन गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव परिचालन को पिछले एक वर्ष से रोक लगा कर रखा है. इसके कारण नाव मालिक, नाविक सहित दस हजार मजदूर की स्थिति दयनीय हो गयी है.
करोड़ों रुपये की नाव पानी में बेकार : मनिहारी गंगा तट पर आंदोलनकारी आलमगीर ने बताया कि नाव परिचालन बंद होने से सैकड़ों नाव पानी में बेकार पड़ी हुई हैं. एक नाव की कीमत पांच से दस लाख रुपये के आसपास होती है. नाव मालिक और नाविक की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. जबकि हमलोग नाव का टैक्स भी देते हैं. झारखंड के साहेबगंज जिला प्रशासन ने गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाव परिचालन चालू कराया था.मनिहारी गंगा तट पर ट्रक मालिकों ने स्टीमर प्रबंधन पर अधिक भाड़ा लेने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत आप नेता विक्टर झा, ट्रक मालिक आलमगीर, प्रमोद यादव, गांधी यादव आदि ने गंगा तट पर एसडीओ से की. इन लोगों ने कहा कि भाड़ा रसीद पर रुपये का जिक्र नहीं होता है. ट्रक चालकों के साथ मारपीट की जाती है. टिकट काउंटर पर निर्धारित भाड़ा दर की सूची नहीं रहती है. स्टीमर पर ओवरलोड ट्रक आने पर स्टीमर पर भी कार्रवाई की मांग की. एसडीओ श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि अधिक किराया लेने पर कार्रवाई होगी.
मालवाहक जहाज से आते हैं प्रतिदिन दो सौ ट्रक
साहेबगंज से मालवाहक जहाज पर गंगा नदी पार कर प्रतिदिन लगभग दो सौ ट्रक मनिहारी गंगा तट पर आते हैं. दो सौ ट्रक में लगभग एक करोड़ रुपये के गिट्टी पत्थर आते हैं. मनिहारी से गिट्टी पत्थर लेकर ट्रक कटिहार जिला सहित पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, जोगबनी सहित दूसरे जिले में प्रतिदिन जाते हैं. रविवार को जहाज रोके जाने से लगभग एक करोड रुपये के व्यवसाय का क्षति का अनुमान है. नाविक संघ, ट्रक संघ, लाइसेंसी स्टोन स्टॉकिस्ट का कहना है कि नाव चलने पर ही जहाज को चलने दिया जायेगा.
कहते हैं मनिहारी एसडीओ
एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि साहेबगंज जिला प्रशासन से नियमानुसार नाव परिचालन शुरू कराने के लिए अनुरोध किया जायेगा.
गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव परिचालन शुरू कराने की मांग
प्रशासन के समझाने पर भी नहीं माने
दस हजार हुए बेरोजगार
मनिहारी और साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर गिट्टी पत्थर ढोने वाली नावों का परिचालन बंद रहने से लगभग दस हजार मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. ये मजदूर नाव से गिट्टी-पत्थर ट्रक पर घाट पर अन लोड करते थे. नाव परिचालन लगभग एक वर्ष से बंद है. मजदूर यहां से बाहर पलायन कर रहे हैं. आलमगीर ने बताया कि नाविक और मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मनिहारी में मजदूरों के लिए दूसरा कोई काम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement