कटोरिया : क्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदवारी पंचायत के पूर्व मुखिया शहेंद्र दास से नक्सलियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. भैरोगंज बाजार स्थित मकान के दरवाजे पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर रंगदारी की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही आनंदपुर ओपी पुलिस रविवार की सुबह मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है.
इधर इस घटना को लेकर पूर्व मुखिया शहेंद्र दास, उनकी पत्नी सह वर्तमान मुखिया रेखा देवी, मां निर्मला देवी व पिता भागवत प्रसाद काफी दहशत में हैं. फिलवक्त पूर्व मुखिया शहेंद्र दास बैंगलोर में हैं. वे तिरुपति-बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए गये हैं. ज्ञात हो कि चांदवारी पंचायत से शहेंद्र दास दो बार मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं. जबकि इस बार पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी रेखा देवी निर्वाचित हुई हैं. पूर्व मुखिया ने एसपी से इस घटना की जांच गंभीरतापूर्वक करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एवं परिजनों की सुरक्षा की मांग की है.