23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर जर्जर पथ पर चोटिल होंगे पांव

श्रावणी मेला 2016. मार्ग पक्की हो या कच्ची, सबकी हालत बदतर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब मात्र 24 दिन ही शेष रह गये हैं. लेकिन सुल्तानगंज से बाबाधाम जाने का मार्ग पक्की हो या कच्ची, सबकी हालत काफी बदतर बनी हुई है. जर्जर कच्ची पथ पर पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं के नंगे […]

श्रावणी मेला 2016. मार्ग पक्की हो या कच्ची, सबकी हालत बदतर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब मात्र 24 दिन ही शेष रह गये हैं. लेकिन सुल्तानगंज से बाबाधाम जाने का मार्ग पक्की हो या कच्ची, सबकी हालत काफी बदतर बनी हुई है. जर्जर कच्ची पथ पर पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं के नंगे पैर भी चोटिल होंगे.
कटोरिया : 24 दिन के बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर बाबाधाम जाने के लिए यदि शीघ्र पक्की सड़कों को दुरुस्त व कच्ची मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो मेला के दौरान बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के घटित होने की आशंका तो बनी रहेगी ही.
गड्ढे में तब्दील पक्की मार्ग: कटोरिया-देवघर पक्की मार्ग पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. देवघर रोड में दादी बगीचा के पास करीब दो सौ गज लंबी दूरी में पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. इसके अलावा राजबाड़ा, कोल्हुआ, इनारावरण, गोनोबारी, चांदन, बियाही मोड़, दुल्लीसार, अबरखा आदि जगहों पर भी बने गड्ढों को दुरूस्त करने की दिशा में जब तक विभागीय अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया है.
कटाव से जर्जर हुआ कच्ची-पथ
धौरी से लेकर दुम्मा तक नयी समानांतर कच्ची कांवरिया पथ भी बारिश से कटाव के कारण जगह-जगह जर्जर हो चुका है. जिसमें पर्याप्त मात्रा में मिट्टी भरने के बाद महीन बालू डालने का कार्य किया जाना है. लेकिन अब तक इस दिशा में भी काम शुरू नहीं हुआ है. अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, तुलसीवरण, राजबाड़ा, डुमरिया, देवासी, इनारावरण, भूलभूलैया, गोड़ियारी आदि जगहों पर कच्ची पथ की हालत बहुत खराब स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें