धोखे से ले भागा रुपये, एटीएम के पास नहीं था गार्ड
Advertisement
एटीएम से 40 हजार रुपये ले भागा उचक्का
धोखे से ले भागा रुपये, एटीएम के पास नहीं था गार्ड कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से साजिश के तहत उचक्के ने 40 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना के संबंध में पीड़ित ग्राहक सुदाम मरांडी ग्राम आमगाछी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से साजिश के तहत उचक्के ने 40 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना के संबंध में पीड़ित ग्राहक सुदाम मरांडी ग्राम आमगाछी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि गत 8 जून को एसबीआइ के एटीएम से रुपये की निकासी के लिए पहुंचा. चालीस हजार रूपये निकासी हेतु कोड भी डाला. कुछ देर इंतजार भी किया, लेकिन रुपये नहीं निकला.
इस बीच पीछे खड़ा एक युवक ने कहा कि आपका रुपया नहीं निकलेगा, बाहर निकलिये. इसके बाद उक्त युवक एटीएम में घुसा और रुपये निकाल कर चलता बना. कुछ ही देर बाद मोबाइल पर चालीस हजार रुपये निकासी का मैसेज भी प्राप्त हुआ. घटना को लेकर पीड़ित सदमे में है. ज्ञात हो कि कटोरिया बाजार के किसी भी एटीएम में गार्ड की व्यवस्था नहीं है. एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement