बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के कोझी पोस्टमास्टर ने ग्राहक से जालसाजी की. गोड़ा निवासी मदन कुमार गुप्ता द्वारा पंचवर्षीय आवर्ती खाता में प्रतिमाह 600 रुपये जमा किया जाता था. लेकिन खाताधारी द्वारा 2 साल 8 महीना ही पैसा जमा किया गया. उन्हें पैसे की आवश्यकता 3 वर्ष के बाद हुई तो उन्होंने पोस्टमास्टर से पैसे निकासी की बात कही. उन्होंने कहा, निकासी के लिए आपको बाराहाट एसओ जाकर रुपये निकालने होंगे.
बाराहाट एसओ के पोस्टमास्टर ने उनका लेजर चेक कर बताया कि उनके यहां 32 माह का 19200 नहीं, बल्कि 25 माह का 15000 रुपये जमा है. जबकि ग्राहक के पासबुक में 32 माह की राशि चढ़ी हुई है. बाराहाट पोस्टमास्टर ने कहा कि उक्त राशि की निकासी डाक अधीक्षक भागलपुर के आदेश के बाद ही हो सकती है. इसके बाद ग्राहक ने डाक अधीक्षक डीके झा से मिलकर उक्त मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और जांच के बाद ग्राहक को उक्त राशि का भुगतान किया जायेगा.