19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोझी पोस्टमास्टर ने ग्राहक से की जालसाजी

बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के कोझी पोस्टमास्टर ने ग्राहक से जालसाजी की. गोड़ा निवासी मदन कुमार गुप्ता द्वारा पंचवर्षीय आवर्ती खाता में प्रतिमाह 600 रुपये जमा किया जाता था. लेकिन खाताधारी द्वारा 2 साल 8 महीना ही पैसा जमा किया गया. उन्हें पैसे की आवश्यकता 3 वर्ष के बाद हुई तो उन्होंने पोस्टमास्टर से […]

बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के कोझी पोस्टमास्टर ने ग्राहक से जालसाजी की. गोड़ा निवासी मदन कुमार गुप्ता द्वारा पंचवर्षीय आवर्ती खाता में प्रतिमाह 600 रुपये जमा किया जाता था. लेकिन खाताधारी द्वारा 2 साल 8 महीना ही पैसा जमा किया गया. उन्हें पैसे की आवश्यकता 3 वर्ष के बाद हुई तो उन्होंने पोस्टमास्टर से पैसे निकासी की बात कही. उन्होंने कहा, निकासी के लिए आपको बाराहाट एसओ जाकर रुपये निकालने होंगे.

बाराहाट एसओ के पोस्टमास्टर ने उनका लेजर चेक कर बताया कि उनके यहां 32 माह का 19200 नहीं, बल्कि 25 माह का 15000 रुपये जमा है. जबकि ग्राहक के पासबुक में 32 माह की राशि चढ़ी हुई है. बाराहाट पोस्टमास्टर ने कहा कि उक्त राशि की निकासी डाक अधीक्षक भागलपुर के आदेश के बाद ही हो सकती है. इसके बाद ग्राहक ने डाक अधीक्षक डीके झा से मिलकर उक्त मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और जांच के बाद ग्राहक को उक्त राशि का भुगतान किया जायेगा.

जल्द पटरी पर आयेंगी सेवाएं
जिले में एंबुलेंस सेवाएं हालांकि उपलब्ध है. लेकिन पहले जहां प्रत्येक एंबुलेंस औसत तीन फेरे प्रतिदिन लगाते थे, वहीं अब यह सेवा सिर्फ आपातकालीन स्थितियों के लिए उपयोग में लायी जा रही है. एंबुलेंस सेवाओं को पुन: पटरी पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन इसमें समय लग सकता है.
सोमेश कुमार झा, लेखा पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें