बांका: जिले के बारहाट प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए हुए वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में एक मतदान कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रखंड के भूरना पंचायत की मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी बुलबुल देवी ने मतगणना कर्मी शीलराज कश्यप पर लगाया था. शीलराज कश्यप शिक्षक हैं.
इस मामले में जांच के बाद जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. अपनी शिकायत में प्रत्याशी बुलबुल देवी ने डीएम से कहा था कि गत रविवार को हुई वोटों की गिनती में वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2 मतों से आगे थी लेकिन रद्द वोटों की गिनती के दौरान उन्हें 1 वोट से पीछे कर दिया गया. डी एम के आदेश पर जब वोटों की दोबारा गिनती करायी गयी, तो उन्हें 11 वोटों से विजयी घोषित किया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है