बांका : एक सप्ताह तक शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार बांका बिजली कार्यालय के समीप से शहर के गांधी चौक तक के पूरे मुहल्ले एवं मुख्य सड़क के किनारे का पुराने तार को बदल कर नया तार लगाने को कार्य किया जाना है. जिसमें पुराने तार को बदल कर पूरा कॉपर का तार लगाया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि शहर में तार काफी पुराना हो गया है.
जिसके चलते बराबर बिजली कट होते रहती है. इसे लेकर कंपनी के द्वारा पुराने तार को बदल कर नया कॉपर युक्त तार को लगायी जानी है. यह कार्य गुरुवार से शहर में आरंभ हो जायेगा. इसको लेकर सुबह 3 से दिन के 9 बजे तक शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगा. 9 बजे के बाद पुन: बिजली आपूर्ति की जायेगी.
यह कार्य करीब एक सप्ताह शहरी क्षेत्र में चलेगी. उन्होंने कहा कि 3 से 9 बजे के बीच जो समय रखा गया कि लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो. उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात में ही लोग अपने घर के पानी टंकी, मोबाइल, इनवर्टर सहित अन्य उपकरण फुल चार्ज कर ले ताकि 7 घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.