23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर शोरूम में मारपीट करते चार धराये

चारों व्यक्ति शराब के नशे में थे धुत अस्पताल में जांच के बाद हुई पुष्टि ट्रैक्टर मालिक व मारपीट करनेवाले चार लोगों पर प्राथमिकी बांका : शहर के महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में बुधवार की शाम कुछ लोगों के द्वारा रंगदारी एवं शोरूम के कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के […]

चारों व्यक्ति शराब के नशे में थे धुत अस्पताल में जांच के बाद हुई पुष्टि

ट्रैक्टर मालिक व मारपीट करनेवाले चार लोगों पर प्राथमिकी
बांका : शहर के महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में बुधवार की शाम कुछ लोगों के द्वारा रंगदारी एवं शोरूम के कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर शोरूम से कुछ माह पूर्व बेलहर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव के राजीव सिंह ने एक ट्रैक्टर खरीदा था. खरीदने के दौरान उनके द्वारा शोरूम से गाड़ी की कीमत में कुछ उधार भी रखा गया था. लेकिन शोरूम के कर्मी के द्वारा उनके बताये समय पर पैसा नहीं पहुंचने पर फोन कर पैसे की मांग की जाती थी. जिस पर उसके द्वारा बराबर टाल मटोल किया जाता था. बाद में व शोरूम का फोन भी रिसीव नहीं करने लगा.
इस पर शोरूम के कर्मी उक्त ट्रैक्टर को खींचकर बांका ले आये. इस पर उक्त व्यक्ति शोरूम पहुंच कर कर्मियों से बोला कि ट्रैक्टर कैसे खींच कर ले आये. इस पर कर्मियों ने कहा कि बकाया पैसा दे दें और ट्रैक्टर ले जायें. उन्हें गुस्सा आ गया और अपने चार साथी को फोन कर शोरूम बुला कर कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच शोरूम के कर्मी ने इसकी सूचना बांका थानाध्यक्ष को दी. जिस पर थानाध्यक्ष शोरूम पहुंच गये और शोरूम में मारपीट कर रहे चार लोगों को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर मालिक अपनी स्कार्पियो गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला. पकड़े गये चारों लोग शराब के नशे में धुत थे. जिस पर थानाध्यक्ष ने चारों व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों व्यक्ति के नशे में होने की रिपोर्ट दी. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक पर मारपीट एवं उक्त चार लोगों पर शराब के सेवन एवं मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें