कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के लेटवा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा दस वर्षीय नाबालिग गूंगी को हवस का शिकार बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अधेड़ व पीड़िता के बीच दूर का ही सही दादा-पोती का रिश्ता भी है. घटना के दो दिनों बाद मंगलवार को धराये आरोपी की ग्रामीणों ने जम कर पिटायी भी की. मामले को थाना में पहुंचाने की बजाय गांव में ही पंचायत में सुलझाने का प्रयास चल रहा है. जानकारी के अनुसार,
करीब पचास वर्षीय अधेड़ गत रविवार दिन के करीब दो बजे दस वर्षीय गूंगी लड़की को बहला-फुसला कर पहले एक टूटे-फूटे घर में ले गया. फिर वहां उसके साथ जबरन मुंह काला किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अधेड़ फरार हो गया था. मामला शांत होने पर वह मंगलवार को घर लौटा, तो आक्रोशित लोगों ने उसे पहले घेर कर पकड़ा. फिर जम कर धुनाई भी की. सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. पीड़िता या परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.