दबंगई. भेलवा में मुखिया समर्थकों ने पांच घरों पर फेंका था बम
Advertisement
फायरिंग व बम विस्फोट से दहशत में हैं ग्रामीण
दबंगई. भेलवा में मुखिया समर्थकों ने पांच घरों पर फेंका था बम सूइया ओपी क्षेत्र के भेलवा गांव में रविवार की रात हथियारबंद मुखिया समर्थकों के तांडव के बाद गांव में दहशत का माहौल है. कटोरिया : भेलवा गांव में रविवार की रात मुखिया समर्थकों के तांडव मचाने की घटना के बाद चांदन प्रखंड के […]
सूइया ओपी क्षेत्र के भेलवा गांव में रविवार की रात हथियारबंद मुखिया समर्थकों के तांडव के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
कटोरिया : भेलवा गांव में रविवार की रात मुखिया समर्थकों के तांडव मचाने की घटना के बाद चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सह पूर्व जिला पार्षद मीठन यादव की पत्नी उषा किरण के ग्यारह समर्थकों के खिलाफ सूइया ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुखिया समर्थकों पर विजय जुलूस के दौरान पांच घरों पर बम फेंकने, कई राउंड फायरिंग करने एवं पूरी बस्ती में आग लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. भेलवा गांव के नेवल यादव की पत्नी कलमी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
कई राउंड की थी फायरिंग
दर्ज प्राथमिकी में कलमी देवी ने बताया है कि मुखिया उषा किरण के विजय जुलूस में शामिल भेलवा गांव के अशोक यादव, पांचु यादव, गोरेलाल यादव, पीतांबर यादव, वचनदेव यादव, धर्मेंद्र यादव, धवाना गांव के भोला यादव, ललन यादव, विनोद यादव, भलुआ गांव के प्रसादी यादव व श्रीकांत यादव ने हथियार से लैश एवं शराब के नशे में धुत होकर राजकुमार यादव के घर पर बम विस्फोट किया. राजकुमार यादव को जान से मारने के लिए खोज भी रहा था.
नहीं मिलने पर उसके घर पर बम फेंका. महिलाओं व बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण जुटे तो सभी नशे में गाली-गलौज करते हुए कई राउंड फायरिंग भी किया. फिर रघु यादव, नेवल यादव, प्रदीप यादव व भागू रजक के घर पर भी बम फेंका. भागू रजक को जातिसूचक गाली भी दी गयी.
बम फेंकने से नेवल यादव के घर में आग भी लग गयी. जिसे ग्रामीणों ने बुझाया. नीच भेलवा गांव के कैलाश ठाकुर द्वारा कई राउंड फायरिंग करने एवं पुलिस को सूचना देने पर पूरी बस्ती में आग लगा देने की भी धमकी दी गयी. सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि कलमी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement