पति की प्रताड़ना से थी बीमार, इलाज को जा रही थी रांची
Advertisement
रेलयात्रा में कटोरिया की पूजा रहस्यमय ढंग से गायब
पति की प्रताड़ना से थी बीमार, इलाज को जा रही थी रांची कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड निवासी सह ओम वस्त्रालय के मालिक ओमप्रकाश वर्णवाल की शादी शुदा पुत्री कुमारी पूजा भारती रेलयात्रा में अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी है. पूजा को उपचार हेतु उसके परिजन रांची ले जा रहे थे. […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड निवासी सह ओम वस्त्रालय के मालिक ओमप्रकाश वर्णवाल की शादी शुदा पुत्री कुमारी पूजा भारती रेलयात्रा में अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी है. पूजा को उपचार हेतु उसके परिजन रांची ले जा रहे थे. जसीडीह से इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वारा रांची जाने के क्रम में चितरंजन व धनबाद स्टेशन के बीच से ही सोमवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे अचानक गुम हो गयी. घटना के संबंध में धनबाद जीआरपी में भी सूचना दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में लापता पूजा के भाई अनिल वर्णवाल ग्राम कटोरिया ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी करीब पांच वर्ष पहले चितोलोढ़िया-देवघर में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति ध्रुवलाल वर्णवाल का व्यवहार ठीक नहीं रहने लगा था. बराबर पूजा के साथ मारपीट भी की जाती थी. इसी क्रम में उसके सिर में गंभीर चोट लगने से पूजा को नींद नहीं आने की समस्या उत्पन्न होने लगी थी. पति के साथ हुए विवाद में गत 17 अप्रैल को पूजा ने ससुराल में ही आत्महत्या का भी प्रयास किया था. इसके बाद से वह अपने मायके कटोरिया में ही रह रही थी.
सोमवार को पूजा को इलाज हेतु रांची ले जाया जा रहा था. साथ में भाई अनिल वर्णवाल, पति ध्रुवलाल वर्णवाल, बड़ी बहन सुनिता वर्णवाल भी थे. रात्रि में ही पति का व्यवहार संदिग्ध रहा. उसने सबों से कहा कि आप सभी आराम से सोइये, वह पूजा की देखभाल अच्छी तरह से करेगा. इस बीच रात्रि करीब ग्यारह बजे अचानक ट्रेन से पूजा गायब हो गयी. घटना को लेकर पूजा के मायके वाले काफी चिंतित हैं. मंगलवार को खोजबीन के दौरान पूजा का पति भी बराकर के निकट से भाग निकला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement