बांका : थाना क्षेत्र के समुखिया गांव में रविवार को पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से दो- दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी सभी व्यक्तियों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद जख्मी विजय कुमार मंडल ने बांका थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
वहीं दूसरे पक्ष के राजेंद्र साह ने भी थाने में आवेदन देकर विजय कुमार पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.