धोरैया : मंगलवार की देर रात आये तूफान के साथ-साथ हो रही बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से घसिया पंचायत के फतेहपुर निवासी बीबी हुस्नआरा की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार रात में बारिश के दौरान घर के समीप हुए वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी़ घटना से परिजन शोकाकुल है़ं इधर, प्रखंड के महिला बिशनपुर पंचायत के बलुआतरी टोला में ताड़ के पेड़ पर हुए वज्रपात की चपेट में आने से मो नईम तथा मो मन्नान आंशिक जख्मी हो गये़
उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक ने किया. वहीं रात में ही क्षेत्र के कुशमी घोड़ाबाजार तथा गचिया पुस्तकालय के समीप ताड़ व खजुर के पेड़ पर ठनका गिरने से आग लग गयी़ सूचना पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने फौरन दमकल वाहन को भेज कर आग बुझवाया ताकि आसपास के घरों को नुकसान न पहुंचे़