घोषपुर, पड़घड़ी, सहरणा में गड़बड़ी की शिकायत
Advertisement
फुलहाड़, धर्मडीहा व पथरा में पुनर्मतदान की अनुशंसा
घोषपुर, पड़घड़ी, सहरणा में गड़बड़ी की शिकायत बाराहाट : मतदान संपन्न होने के बाद आरोपों का भी दौर एक बार चल निकला है. कई प्रत्याशियों ने बूथ पर कब्जा करने की शिकायत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से की है, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मतदान केंद्र फुलहाड़ा, पथरा एवं धर्मडीहा […]
बाराहाट : मतदान संपन्न होने के बाद आरोपों का भी दौर एक बार चल निकला है. कई प्रत्याशियों ने बूथ पर कब्जा करने की शिकायत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से की है, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मतदान केंद्र फुलहाड़ा, पथरा एवं धर्मडीहा पर दोबारा मतदान कराने की सिफारिश कर दी है. इन मतदान केंद्र पर बैलेट पेपर में गड़बड़ी के बाद मतदाताओं ने विरोध किया था. इसके बाद खास कर पथरा में प्रशासन को परेशानी उठानी पड़ी थी. स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिये वज्र वाहन के साथ पुलिस बल को लाठी चार्ज करना पड़ा था.
निर्वाची पदाधिकारी के मुताबिक इन मतदान केंद्र पर सिर्फ ऐसे पद के लिए दोबारा मतदान होगा, जिस पद के लिए बैलेट पेपर में गड़बड़ी पायी गयी थी. वहीं दूसरी ओर भूरना पंचायत के निवर्तमान मुखिया ने पंचायत के सहरना बूथ पर धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान की मांग की है.
ऐसा ही कुछ महुआ पंचायत में पड़घड़ी बूथ की शिकायत उम्मीदवार ने करते हुए यहां दोबार मतदान कराने की मांग की है. वहीं सोनडीहा उत्तरी के घोषपुर बूथ को कब्जे में लेने को लेकर भी उम्मीदवार ने निर्वाची पदाधिकारी से मतदान रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है.
लेकिन इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है, जहां से शिकायत मिली थी, वहां वो स्वयं जा कर जांच कर चुके हैं, साथ ही जांच रिपोर्ट डीएम को भी देने की बात उन्होंने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement