घटना में अन्य साथियों के मारे जाने व घायल की है चर्चा
Advertisement
रविवार को घर से चार साथियों के साथ निकला था मंटु
घटना में अन्य साथियों के मारे जाने व घायल की है चर्चा कटोरिया : कटोरिया के रिखियाराजदह गांव के निकट बम विस्फोट में मारा गया कुख्यात मंटु पासवान गत रविवार को ही अपने गांव से चार साथियों के साथ निकला था. मृतक की मां दमिया देवी, भाई धर्मेंद्र पासवान व सिंटु पासवान ने बताया कि […]
कटोरिया : कटोरिया के रिखियाराजदह गांव के निकट बम विस्फोट में मारा गया कुख्यात मंटु पासवान गत रविवार को ही अपने गांव से चार साथियों के साथ निकला था. मृतक की मां दमिया देवी, भाई धर्मेंद्र पासवान व सिंटु पासवान ने बताया कि घर से मुखिया प्रत्याशी का प्रचार करने की बात कह कर मंटु पासवान निकला था. भाई धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि उसका भाई मंटु पासवान कोलकाता में गाड़ी चलाने का काम करता था. जो पांच दिनों पहले ही घर आया था. मृतक की पांच बहनों में से सबसे छोटी बहन गीता कुमारी की अभी शादी भी नहीं हुई है.
घटना की जानकारी के बाद से मृतक मंटु पासवान की पत्नी बबीता देवी, पुत्री सोनाली कुमारी (3वर्ष) व मोनाली कुमारी (2वर्ष) एवं पुत्र बजरंगी (छह माह) सभी गहरे सद्मे में हैं. मृतक की मां दमिया देवी दहाड़ मारते हुए यही कह रही थी कि मेरे सोना जैसे बेटे को मरवा दिया, भगवान उसका कभी भला नहीं करेगा. इधर बम विस्फोट की घटना में मृतक मंटु के अन्य साथियों के भी मारे जाने की पुरजोर चर्चा क्षेत्र में फैली हुई है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement