अमरपुर : थाना क्षेत्र के सुरिहारी मिल के समीप एक स्कूली वैन के पलटने से एक छात्र की मौत हो गयी. जबकि उस पर सवार आठ छात्रों में से दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के अनुसार, एसजे इंटरनेशनल स्कूल औड़ेय से स्कूल वैन आठ बच्चे को लेकर घर पहुंचाने जा रहा था. इसी क्रम में सुरिहारी के समीप गाड़ी पलट गयी. जिसमें पवई डीह गांव निवासी सुरेंद्र दास के दस वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि अन्य छात्र भी गाड़ी में फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने गाड़ी के अंदर से सभी बच्चे को बाहर निकाला. इसमें दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हैं. जख्मी बच्चे का इलाज प्राईवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.