कटोरिया : कटोरिया प्रखंड में मतदान के तारीख की उल्टी गिनती शुरू होते ही उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. ग्राम पंचायत कटोरिया से मुखिया पद के प्रत्याशी सह पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकाल कर गांव-गांव घूम कर प्रचार किया.
मतदाताओं से वोट मांगने के क्रम में प्रत्याशी ने कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो क्षेत्र के विकास को तेज किया जायेगा. सभी को सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. बाइक जुलूस पूर्व मुखिया के फार्म हाउस से निकली, जो बेलौनी, मचवरिया, छाताकुरूम, मुडि़यारी मोड़, कुरावा, तुलसीवरण, राजबाड़ा, कटोरिया बाजार, मुसलिम टोला होते हुए वापस पहुंची.