मॉडल डीड प्रारूप में तैयार किये गये दस्तावेज ही होंगे निबंधन के लिए मान्य
Advertisement
निबंधन कार्यालय में गौण हुई दस्तावेज नवीसों की भूमिका
मॉडल डीड प्रारूप में तैयार किये गये दस्तावेज ही होंगे निबंधन के लिए मान्य बांका : निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीसों की भूमिका अब गौण हो गयी है. दस्तावेज नवीसों की पुरानी परंपरा अब इतिहास बनने के कगार पर है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर ऑन लाइन निबंधन की सुविधा प्रदान कर […]
बांका : निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीसों की भूमिका अब गौण हो गयी है. दस्तावेज नवीसों की पुरानी परंपरा अब इतिहास बनने के कगार पर है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर ऑन लाइन निबंधन की सुविधा प्रदान कर दस्तावेज नवीसों की भूमिका निबंधन कार्यालय में दर किनार कर दिया है. इस संबंध में बकायदा सरकारी सूचना जारी कर कहा गया है
कि बांका जिला अंतर्गत सभी अंचलों के भूमि निबंधन के लिए दस्तावेज नवीसों की बजाय पक्षकार सीधे जिला निबंधन कार्यालय बांका में स्थापित एमआईएचवाईबी काउंटर पर संपर्क कर मॉडल डीड प्रारूप में वांछित विवरणी एवं प्रपत्र भर कर अपने दस्तावेजों का निबंधन कराये. इस संबंध में यह भी कहा गया है कि
निबंधन विभाग की वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के मॉडल डीड उपलब्ध है जिनका प्रारूप डॉउनलोड किया जा सकता है. मॉडल डीड प्रारूप में ही तैयार किये गये दस्तावेज अब मान्य होंगे. जिला निबंधन कार्यालय में स्थापित एमआईएचवाईबी काउंटर पर कर्मचारी तैनात किये गये हैं. जो निबंधन में सहयोग हेतु पक्षकारों को भूमि निबंधन मॉडल डीड की जानकारी उपलब्ध करायेंगे. इस संबंध में कार्यालय के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी आम लोगों तथा पक्षकारों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं. सरकारी सूचना में कहा गया है कि दस्तावेज नवीसों की बजाय निबंधन कार्यालय से सीधे जुड़ कर दस्तावेजों का निबंधन कराना पक्षकारों के लिये लाभकारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement