कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
Advertisement
बोलेरो व ऑटो में टक्कर, तीन घायल
कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के निकट मंगलवार की शाम करीब चार बजे बोलेरो की ठोकर से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. कटोरिया : जख्मी ऑटो चालक सुनील यादव (40वर्ष) पिता अर्जुन यादव […]
कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के निकट मंगलवार की शाम करीब चार बजे बोलेरो की ठोकर से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
कटोरिया : जख्मी ऑटो चालक सुनील यादव (40वर्ष) पिता अर्जुन यादव ग्राम सलैया-देवासी, यात्री मो शहाबुद्दीन (23वर्ष) पिता मो अलाउद्यीन ग्राम सूइया व मो शाहिद अंसारी (15वर्ष) पिता शोहेल अंसारी ग्राम सूइया को ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सक डा दीपक भगत व डा विनोद कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. जख्मी ऑटो चालक ने बताया कि वह सूइया से पैसेंजर लेकर कटोरिया वापस आ रहा था. यात्री शहाबुद्यीन ने बताया कि वह एटीएम से रूपये निकालने हेतु सूइया से कटोरिया आ रहा था. कांवरिया धर्मशाला के निकट दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि बोलेरो को लेकर चालक मौके से भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement