कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व नक्सली भुवनेश्वर तुरी की पत्नी विनीता देवी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर दुबारा मुखिया पद का चुनाव लड़ रही हैं.
Advertisement
पूर्व नक्सली की पत्नी दुबारा लड़ रही चुनाव
कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व नक्सली भुवनेश्वर तुरी की पत्नी विनीता देवी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर दुबारा मुखिया पद का चुनाव लड़ रही हैं. पिछले चुनाव में प्रत्याशी विनीता बहुत कम अंतर से चुनाव हार गयी थी. चांदन प्रखंड के […]
पिछले चुनाव में प्रत्याशी विनीता बहुत कम अंतर से चुनाव हार गयी थी.
चांदन प्रखंड के असुढ़ा पंचायत में मुखिया पद पर कुल तेरह प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां आगामी 28 मई को मतदान होगा. एक समय था जब भुवनेश्वर तुरी भी लाल फौज में उंचे ओहदे पर हुआ करते थे. लेकिन वर्ष 2003 ई में ही इन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ कर अहिंसा का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया. बेलहर थाना परिसर में तत्कालीन एसपी केएम लाल की देखरेख में आयोजित मेगा शिविर में कुल 117 नक्सलियों ने सरेंडर किया था.
जिसमें भुवनेश्वर तुरी भी शामिल थे. इन्हें जिला प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये नकद इनाम एवं जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस भी दिया गया था. इसके बाद से भुवनेश्वर तुरी की कभी भी नक्सली गतिविधि में संलिप्तता नहीं रही. जिस लाल धरती पर कभी बंदूक की गोलियां गरजती थी, अब वहां हिंद स्वराज के तहत गठित गांधी शांति सेना द्वारा अहिंसा के नारे लगाये जाते हैं.
बूथों पर सुरक्षा की मांग
हिंसा का रास्ता छोड़ अहिंसा का रास्ता अपनाने वाले सरेंडर नक्सली भुवनेश्वर तुरी ने जिला प्रशासन से चुनाव के दिन पंचायत के सभी बूथों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. ताकि क्षेत्र में कायम दहशत दूर हो और सभी मतदाता भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें. ज्ञात हो कि असुढ़ा पंचायत के अधिकांश मतदाता सुदूरवर्ती जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में बसते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement