27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका, अमरपुर, साहबगंज व कटोरिया में बाइपास जरूरी: गिरिधारी यादव

यातायात के बढ़ते दबाव व जाम की समस्या से निबटने की पहल शुरू बांका : जाम और यातायात की बढ़ती समस्या को देखते हुए बांका सहित जिले के चार प्रमुख बाजारों के गिर्द बाईपास सड़क निर्माण के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. जिला मुख्यालय शहर बांका के अलावा अमरपुर, साहबगंज तथा कटोरिया बाजार […]

यातायात के बढ़ते दबाव व जाम की समस्या से निबटने की पहल शुरू

बांका : जाम और यातायात की बढ़ती समस्या को देखते हुए बांका सहित जिले के चार प्रमुख बाजारों के गिर्द बाईपास सड़क निर्माण के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. जिला मुख्यालय शहर बांका के अलावा अमरपुर, साहबगंज तथा कटोरिया बाजार इनमें शामिल हैं. जदयू विधायक गिरिधारी यादव ने कहा कि इन चारों बाजारों से ही होकर मुख्य सड़क गुजरती है.
बाजार की वजह से ये सड़कें बेहद संकरी हैं. एक के बाद दूसरा वाहन सामने से आ जाने की स्थिति में इन बाजारों में अक्सर जाम लगी रहती है. खास बात है कि इन बाजारों से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़कें दूसरी प्रमुख सड़कों से मिलती हैं. शहर से बाहर होकर यातायात के लिए विकल्प के तौर पर कोई दूसरी सड़क नहीं है.
व्यवस्थित यातायात राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है. अमरपुर से होकर गुजरने वाली सड़क बांका और भागलपुर को जोड़ती है. हंसडीहा भागलपुर रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से अमरपुर होकर भागलपुर जाने वाली सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है. अमरपुर बाजार में हटिया चौंक के पास या फिर गोला चौंक पर अक्सर जाम से घंटों यातायात बाधित रहती है. यही स्थिति बांका शहर के कचहरी रोड खास कर शिवाजी चौंक की है.
हंसडीहा से आने वाहन इसी एक मात्र सड़क से होकर अमरपुर होते हुए भागलपुर पहंुचते हैं. बेलहर प्रखंड का साहबगंज बाजार भी इसी परेशानी से जूझ रहा है. कटोरिया बाजार की स्थिति भी कमोबेश यही है. यातायात के बढ़ते दबाव और जाम की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं.
विधायक गिरिधारी यादव ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग के सचिवालय में उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव दिया है. बांका शहर सहित अमरपुर, साहबगंज तथा कटोरिया बाजारों के बाहर से बाईपास रोड निर्माण के लिए पहल शुरू हो गयी है. विभागीय प्रधान सचिव पंकज कुमार से शीघ्र ही मिल कर वे इस बारे में चल रही पहल को मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें