सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
Advertisement
पंचायत चुनाव . सर्च अभियान में लावारिस बाइक बरामद
सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा खलल डालने की सूचना पर रविवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. कटोरिया : एएसपी ललन कुमार पांडेय के नेतृत्व में आनंदपुर से सूइया तक करीब दो दर्जन से भी […]
कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा खलल डालने की सूचना पर रविवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया.
कटोरिया : एएसपी ललन कुमार पांडेय के नेतृत्व में आनंदपुर से सूइया तक करीब दो दर्जन से भी अधिक गांवों व पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने चहलकदमी की. एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान भी चलाया गया. इस दौरान बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया पर स्थित पिलुआ गांव के निकट जंगल में लावारिस हालत में एक बाइक भी बरामद की गयी. जिसकी पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है.
आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस दल को देखने के बाद नक्सली संगठन से जुड़े सदस्य या किसी असामाजिक तत्व बाइक छोड़ कर जंगल में छिप गये. फ्लैग मार्च व सर्च अभियान में कटोरिया थाना, सूइया व आनंदपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ एसटीएफ, एसएसबी एवं सीआरपीएफ के भी अधिकारी व जवान भारी संख्या में आधुनिक हथियारों से लैश होकर शामिल थे. पुलिस दल ने सरकंडा, असुढा, गौरा,
धनौछी, देहवारा, पिलुआ, हरदिया, पड़रिया, सलैया, दिग्घीबारी, कुसुमघट, मुकुंदा, केंदुआर, गड़ुआ, महेशमारा, टोनापाथर आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस अभियान में एएसपी एलके पांडेय के अलावा कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सब इंस्पेक्टर परीक्षित पासवान, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक राजवर्द्धन कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार, सीआरपीएफ बेलहर के कंपनी कमांडर बनवारी लाल, एसटीएफ चांदन के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसटीएफ करमटांड़ के सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement